आजमगढ़। श्री चित्रगुप्त वंशीय जनपदसभा के तत्वावधान में श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर हीरापट्टी में भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज का पूजनोत्सव परम्परागत तरीके से हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम पूजन कार्यक्रम भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज की प्रतिमा के समक्ष किया गया। तत्पश्चात हवन का कार्यक्रम तथा कलम दवात का पूजन किया गया। इस मौके पर मौजूद सैकड़ों चित्रांश बन्धुओं ने कलम दवात की पूजा की। साथ ही चित्रांश बन्धुओं ने कामना किया कि वर्ष भर उनके जीवन में सुख समृद्घि रहे तथा कलम के माध्यम से उनकी आजीविका में श्री वृद्घि होती रहे। तत्पश्चात प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस मौके पर श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा के संरक्षक शिक्षाविद दीनानाथ लाल श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज एक बुद्घिजीवी समाज है जिसने अपनी मेधा व प्रतिभा से सदैव समाज को एक नई दशा व प्रतिभा से सदैव समाज को एक नई दशा व दिशा दिया है परन्तु आज आवश्यकता है कि हम अपने समाज में व्याप्त विसंगतियों को दूर करके और अपने महापुरूषों से प्रेरणा लेते हुए अपनी उन्नति और प्रगति के बारे में सोचे। सभा के मंत्री राजेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि अध्यक्ष अरूण प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में मंदिर परिसर का सुन्दरीकरण व विस्तारितीकरण किया गया है और सभी स्वजातीय बन्धुओं के सहयोग से यह क्रम निरन्तर चलता रहेगा। पुन: सांस्कृतिक कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुये अन्तरा, दिव्यांशी, आकांक्षा, कृतिका ने समूह नृत्य करके उपस्थित जन समुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया। पुन: प्रज्ञा, आस्था, आशिका, आयशी, मनीष, ईशान, उत्कर्ष, ईशिता, श्रेया, सिद्घि, ईशान ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद उपस्थित लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. नरेन्द्र श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर प्रहलाद श्रीवास्तव, पूजन समिति अध्यक्ष अशोक अस्थाना, संतोष श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, रविशंकर लाल, विवेक श्रीवास्तव, नूतन श्रीवास्तव, रामनरायन लाल, नरेन्द्र श्रीवास्तव, डा. पीएन श्रीवास्तव, मनोज अस्थाना, विनय श्रीवास्तव, नागेन्द्रलाल श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment