आजमगढ़। यातायात जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को यातायात पुलिस ने कई स्थानों पर वाहनों की चेकिंग किया। इस दौरान वाहन सवार युवक भागते फिरते नजर आ रहे थे। पुलिस ने दर्जनों वाहनो को चालन कर दिया। साथ ही कुछ वाहन सवार को हिदायत देते हुए उन्हे छोड़ दिया गया। एक साथ गिरजाघर चौराहा, नरौली तिराहा, रोडवेज बाईपास, बवाली मोड़, पहलवान तिराहे आदि कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया । यातायात टीएसआई जयप्रकाश यादव ने युवाअोंं को बाइक चलाने के साथ वाहन के कागजात, हेलमेट, डीएल सहित अन्य कागजात लेकर चलने का हिदायत दिया। चेकिंग के दौरान बिना कागजात के वाहन सवारों में हड़कम्प मचा रहा।
Blogger Comment
Facebook Comment