आजमगढ़। रानी की सराय थाने की पुलिस ने भाजपा सांसद नीलम सोनकर को फेसबुक पर बधाई संदेश के बदले ह अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ आईटी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। इस मामले में रानी की सराय थाना क्षेत्र के नत्थूपुर ग्राम निवासी व भाजपा सांसद नीलम सोनकर के समर्थक सूरज सोनकर ने टिप्पणी करने वाला युवक मिर्जा अबुशाद आजमी के खिलाफ आरोप लगाया है कि दीपावली के अवसर पर सांसद महोदय ने फेसबुक के माध्यम से देश वासियों को बधाई संदेश भेजा था। इसी दौरान उनके फेसबुक पर आरोपी युवक ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए संदेश भेज दिया। इस संदेश की वजह से आमजन में रोष व्याप्त है। सूरज सोनकर ने सांसद को अपमानित करने वाले युवक के खिलाफ आइटी अधिनियम की धारा 66 व 67 तथा आईपीसी की धारा 504 के तहत रानी की सराय थाने में रिपोट दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी जनपद के लालगंज क्षेत्र का निवासी बताया गया है तथा वर्तमान में वह सउदी अरब में रहता है।
Blogger Comment
Facebook Comment