फूलपुर: संदिग्ध हालात में टेंट हाउस गोदाम में लगी आग , भारी नुक्सान आजमगढ़ :फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी स्थित यादव टेन्ट हाउस के गोदाम में अबूझ हाल में आग लग गई। इस आग लगी की घटना से लाखो रुपये का नुकसान हो गया । मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बहाउद्दीनपुर निवासी अजय यादव पुत्र स्व. रामचेत यादव की अंबारी में फूलपुर रोड पर टेन्ट हाउस व बिलिडिंग मैटेरियल की दुकान है , मंगलवार की रात में लगभग 12 बजे के आस पास गोदाम से निकलता धुँआ देखकर परिजनों में अफरा तफरी मच गई शोरगुल सुनकर आस पास के लोग भी मौके पर पहुँच गये हालाँकि उस समय तक आग अपना उग्र रूप धारण कर चुकी थी । बताया गया की अग्निकांड में 500 सौ गद्दा व रजाई 200 फाइबर की कुर्सी और लगभग 100 मैट जलकर राख हो गए। ग्रामीणों और बाजार वासियों ने बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। फायर सर्विस के लोग आग बुझने के बाद मौके पर पहुँचे जबकि अंबारी चौकी इंचार्ज राजेश उपाध्याय अपने दलबल के साथ मुस्तैदी से डटे रहे जब तक आग पूरी तरह बुझ न गई। पीड़ित अजय यादव ने कहा कि आग बिजली के शार्ट सर्किट से नहीं लगी है । खबर लिखे जाने तक स्थिति साफ नहीं हो पाई आखिर आग लगी कैसे।
देवगांव : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को मारी गोली
लालगंज/आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सोफीपुर गांव मे मंगलवार की रात अपने ननिहाल आये एक युवक को जो नहर पर शौच के लिये गया था बदमाशों ने गोली मार दिया। परिजन उसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये जहां से डाक्टरों ने उसे वाराणसी के लिये रेफर कर दिया है । जानकारी के अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के जिन्दोपुर गांव निवासी जनार्दन यादव 39 पुत्र सुक्खू का ननिहाल सोफीपुर गांव में है। जनार्दन मंगलवार को अपने ननिहाल आया था तथा रात को लगभग 8 बजे वह शौच के लिये नहर पर गया था। जनार्दन का आरोप था कि पहले से ही उक्त नहर पर एक बाइक पर दो हेलमेट रखकर दो लोग बाइक के बगल में बैठे थे। जनार्दन शौच के लिये बैठा तो उसी समय बदमाशों ने जनार्दन को गोली मार दी और फिर लालगंज की ओर फरार हो गये। सूचना पाकर मौके पर सीओ व कोतवाल पहुंचकर जांच में जुट गये थे । इस सम्बन्ध में सीओ एसपी तोमर ने बताया कि पीड़ित द्वारा मौखिक रूप से अपराधियों का नाम तो लिया जा रहा है किन्तु जांच के बाद ही कोई निर्णय सामने आयेगा। समाचार लिखे जाने तक कोई तहरीर भी नहीं दी गयी है।
प्रतिमा विर्सजन के दौरान मारपीट के मामलों में नही दर्ज हुई कोई प्राथमिकी रानीकीसराय/आजमगढ़। दीपावली पर्व पर प्रतिमा विर्सजन के दौरान कई स्थानो पर मारपीट में कई घायल हो गये। एक भी मामले में प्राथमिकी नही दर्ज कराई जा सकी। कस्बें में मंगलवार की रात आपस में मारपीट में एक युवक घायल हुआ तो कुछ ही देर बाद पुन:मारपीट में कई लोग चोटिल हो गये। इसी रात पंदहा गांव में प्रतिमा विसर्जन के दौरान पहले एक युवक को पीट दिया गया फिर बाद में पीटे गये युवक के साथियों ने पहुंच कर कई लोगो की पिटाई कर दी । किसी भी मामले में प्राथमिकी नही दर्ज हो सकी है।
रौनापार: अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार रौनापार-आजमगढ़। रौनापार थाना पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गये शराब कारोबारी को पुलिस ने सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया। रौनापार थाना पुलिस ने यह बरामदगी थानाक्षेत्र के करखिया गांव के पास से की। यहां से पुलिस ने 50 पाउच नाजायज देशी शराब के साथ रामबदन पुत्र सहारी निवासी करखिया रूस्तमपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार शराब कारोबारी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। रौनापार पुलिस द्वारा शराब कारोबारियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही से हड़कम्प की स्थिति है। संदिग्ध परिस्थितियो में युवक ने खाया जहर, भर्ती आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी एक 21 वर्षीय युवक मंगलवार की देर रात को संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से अचेत हो गया। परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अचेत युवक शिवम 21 पुत्र अतीज सिंह जिला अस्पताल में भर्ती है।
जीप की चपेट में आने से युवक घायल, भर्ती आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के धनछुला के पास बुधवार की दोपहर में एक युवक बाइक से घर जा रहा था कि पीछे से एक जीप ने उसे चपेट में ले लिया जीप युवक को घसीटते हुए कुछ दूरी तक ले गई । कुछ लोगो ने देखा तो शोर मचाया तो जीप चालक रोक दिया। स्थानीय लोगो की मदद से युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। जानकारी के अनुसार गोरखपुर जनपद के कुटिया थाना क्षेत्र के उरूल बाजार निवासी रमेश चौरसिया 25 पुत्र जयप्रकाश बाइक से घर गोरखपुर जा रहा था जैसे ही धनछुला के पास पहुंचा ही था कि एक जीप ने उसे चपेट में लेते हुए कुछ दूर तक घसीट कर ले गई। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
Blogger Comment
Facebook Comment