.

प्राथमिक शिक्षकों ने शिक्षाधिकारी कार्यालय पर दिया धरना

आजमगढ़। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपनी माँगों को लेकर शुक्रवार को बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पर सभल  यादव की अध्यक्षता में धरना दिया। धरने का संचालन जितेन्द्र मिश्रा ने किया। जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षकों को पदोन्नति के लिए संघर्ष करना होगा। पूर्व जिलाध्यक्ष अविनाश राय ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भरस्टाचार  का आरोप लगाया और कहा कि नव नियुक्त शिक्षकों के सत्यापन एवं वेतन निर्धारण में उनका आर्थिक शोषण किया जा रहा है। जिलामंत्री ने कहा कि चयन वेतनमान स्वीकृति हेतु सैकड़ों पत्रावलियाँ बीएसए स्तर पर लम्बित है तथा गुणवत्ता के नाम पर शिक्षकों का उत्पीड़न हो रहा है। इस मौके पर सम्•ाल यादव, राम बचन यादव, रमाशंकर सिंह, राजेन्द्र सिंह, मंजू लता राय, अनिल सिंह, राजेश सिंह, रामप्रकाश यादव , रामनाथ राम, जयशंकर सिंह, नगीना राय, सुनीता सिंह, अजय सिंह, वकील मौर्य, मालती मिश्रा, हरिप्रसाद सिंह, हरेन्द्र यादव, बृजबिहारी सिंह, नीलम, नागेन्द्र दूबे, रामप्रकाश पाठक, संतोष राय, शोभनाथ , आलोक सिंह, विनय सिंह आदि अनेक प्राथमिक शिक्षक उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment