आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी के परिवर्तन रैली के जिला संयोजक एवं पूर्व सांसद दारा सिंह चौहान ने शुक्रवार को स्थानीय तरूण इन के सभागार में पत्रकारों के सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता सपा बसपा के शासन से मुक्ति चाहती है। 2017 के विधान सभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बननी तय हैं। उन्होंने कहा कि सपा की वर्तमान सरकार में उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था का संकट झेल रहा है। अपराध, भरस्टाचार चरम पर है। बेरोजगारी में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। पूर्व सांसद ने आगे बताया कि 17 नवम्बर को जिला मुख्यालय पर स्थित आईटीआई मैदान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की परिवर्तन रैली ऐतिहासिक होगी। उन्होंने बताया कि सपा अपराधियों की चारागाह बन गयी है वहीं बसपा सुप्रीमों मायावती के शोषण के शिकार बसपा विधायक लगातार पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो रहे हैं। भाजपा के प्रति पूर्वांचल के पिछड़ों में व्यापक उत्साह है और यह रैली सारे रिकार्ड तोडेंगी। उन्होंने बताया कि केन्द्र में भाजपा की मोदी जी के नेतृत्व वाली राजग सरकार बनने के बाद सदियों से पिछड़े पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गोरखपुर में एम्स उर्वरक कारखाना सहित उज्जवला योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को नि:शुक्ल गैस कनेक्शन सहित अनेक कल्याणकारी योजनाओं से पूर्वांचल की तस्वीर बदलने लगी है। नई रेल लाइनों का निर्माण, विस्तार व दोहरी करण और बेहरतीन राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण चल रहा है। सबका साथ सबका विकास भाजपा का लक्ष्य है। उन्होंने अन्य दलों के अति रंजित एवं झूठे नारे व वायदों के बहकावे से सावधान रहते हुए प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने का आग्रह किया।
Blogger Comment
Facebook Comment