मुबारकपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा ने लगाई फांसीमुबारकपुर/आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय सामुदायिक अस्पताल के समीप नूरपुर बुतात मोहल्ले में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब संदिग्ध परिस्थिति में एक 15 वर्षीय युवती ने संदिग्ध परिस्थतियों में फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया पंचनामा कर परिजन को सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार उक्त मुहल्ला निवासी काल्पनिक नाम शाहीन जहाँ पुत्री नासिर रजा ड्राइवर शुक्रवार को प्रात: अपने घर में लगे पंखे के हुक में रस्सी के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा लिया। भाई घटनाक्रम देख शोर करना लगा। शोर गुल सुनकर मोहल्ले वाले जुट गये और स्थानीय पुलिस की देख रेख में दरवाजा तोड़ कर फंदे से लटकती किशोरी को उतरा गया। खबर मिलते ही मुबाकरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संतलाल यादव व नगर चौकी इंचार्ज अनिरुद्ध कुमार सिंह घटना स्थल पे पहुँच कर मामले की छान बीन कर परिजनों को पंचनामा बनाकर शव को सुपुर्द कर दिया। संदिग्ध परिस्थतियों में युवती ने खाया जहर,भर्ती आजमगढ़। गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के बिन्द्रबाजार गांव निवासी समनफैज 17 पुत्री जावेद ने गुरूवार की रात को संदिग्ध परिस्थतियों में विषाक्त पदार्थ के सेवन से अचेत हो गई। परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। बाइक के धक्के से अधेड़ की मौतसगड़ी/आजमगढ़। दोहरीघाट थाना क्षेत्र के जमीरा चौराडीह गांव के पास गुरूवार की सुबह पैदल जा रहे एक 65 वर्षीय अधेड़ को बाइक सवार ने धक्का मारते हुए फरार हो गया। स्थानीय लोगो की मदद से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी मृतक परमेश्वर 65 पुत्र शकूल गुरूवार की सुबह किसी कार्य से पैदल बाजार के तरफ जा रहा था कि जैसे वह घर के पास प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आई बाइक ने चपेट में ले लिया । जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। आस पास के लोगो ने उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के तीन पुत्र है। बिजली सही करते समय करेंट की चपेट में आने से युवक झुलसा,भर्ती आजमगढ़। तहबरपुर थाना क्षेत्र के शिवरामपुर गांव में गुरूवार की देर शाम को पोल पर चढ़ कर बिजली सही करते समय संदिग्ध परिस्थितियों में युवक करेंट की चपेट में आ गया जिससे वह झुलस गया। परिजन उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उक्त गांव निवासी हरिनाथ 32 पुत्र कुशलनाथ राम गुरूवार की देर शाम को बिजली के खम्भे पर चढ़ कर तार को ठीक कर रहा था कि अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में करेंट की चपेट में आ गया और झुसल गया। इसी क्रम में रौनापार थाना क्षेत्र के सहनुपुर गांव में पुवाल की चपेट में आने से बिन्दु कुमार 30 पुत्र बेचई झुलस गया उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
Blogger Comment
Facebook Comment