सगड़ी : (आजमगढ़) : नहाया खाय के साथ शुक्रवार काे छठ का महापर्व आरम्भ हाे गया है । इस बार पहला अर्ध 6 नवम्बर काे संध्या काे संध्या काल में दिया जाएगा । आैर अंतिम अर्ध 7 नवम्बर काे अरूणाेदय में । बता दे कि पहले दिन की पूजा के बाद से नमक का त्याग कर दिया जाता है । छठ के दूसरे दिन काे खरना के रूप में मनाया जाता है । इस दिन भूखे-प्यासे रहकर व्रती खीर का प्रसाद तैयार करती है । खीर गन्ने की रस की बनी हाेती है । इसमें नमक, चीनी का प्रयोग नहीं हाेता शाम के वक्त इल प्रसाद काे ग्रहण करने के बाद फिर निर्जन व्रत की शुरुआत हाेती है । छठ के तीसरे दिन शाम के वक्त डूबते सूर्य काे अध्य दिया जाता है ।साथ में विशेष प्रकार का पकवान ठेकुवा आैर माैसमी का फल चढ़ाए जाते है । अर्ध दूध आैर जल से दिया जाता है । छठ के चाैथे दिन व आखिरी दिन उगते सूर्य काे इस दिन अंतिम अर्ध दिया जाता है ।इसके बाद कच्चे दूध व प्रसाद काे खाकर व्रत का समापन किया जाता है । इस पर्व पर महिलाओं के साथ-साथ कुछ पुरुष भी इस व्रत काे रखते है । व्रत रखने वाली महिलाओं काे काे पर वैतिन कहा जाता है ।चार दिन के इस व्रत में व्रती काे लगातार उपवास करना हाेता है । वहीँ इस विशेष पर्व की तैयारियों क्रम में स्थानीय तहसील क्षेत्र के जीयनपुर नगर पंचायत में डाला छठ के मद्दे नजर काेइरिया के पाेखरे में शुक्रवार काे नगर चेयरमैन खुरमुल्ली गुप्ता नें पानी भरवाने का कार्य किया । पाेखरे में पानी भर जाने के कारण व्रती महिलाओं काे सूर्य का अर्ध देने में काफी सहुलियत हाे जाएगी । चेयरमैन ने जहां काेइरिया के पाेखरा, सती का पाेखरा, काेठी का पाेखरा आदि का साफ-सफाई कराया ताकि डाला छठ के दिन काेई परेशान न हाे । इसके अलावा बाजार में खराब पड़ी लाइट काे ठीक चेयरमैन ने कराया ताकि प्रकाश की सुचारु रूप से व्यवस्था रहे । वहीं लाेग अपने घरों की साफ-सफाई के साथ बेदी बनाने का कार्य जाहेर शाेर से करते देखे गए । इस दाैरान बाबा हरिशंकर दास जी महाराज, सुल्तान अहमद, ज्ञान प्रकाश, गुफरान, मनाेज कुमार, ललित, सलमान, इम्तियाज, वसीम, साेफियान, शाहिद, माेनू, साेनू, राजू, पिंटू आदि उपस्थित रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment