सगड़ी/आजमगढ़। अजमतगढ़ ब्लॉक की क्रीड़ा प्रतियोगिता बालक व बालिका प्राथमिक व जूनियर स्तर की सभी तहसील पर स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में आयोजित की गई। जिसमें ब्लाक प्रमुख वंदना सिंह मुख्य मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुई। अजमतगढ़ ब्लॉक खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार व वंदना सिंह ने सर्वप्रथम सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण किया उसके बाद मुख्य अतिथि का संजय राम , केदार यादव ,नगीना राय ,दीपक राय द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। संचालन हरकेश विश्वकर्मा ने किया वह रैली को संजय राम व दीपक राय ने संबोधित किया अपने संबोधन में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु रैली के महत्व पर व खेल भावना से खेलने व इंसान को इंसानियत पर चलने की सीख दी गयी। बच्चों ने मुख्य अतिथि को सलामी दी इसके पश्चात पूर्व विजेता रोशनी चौहान द्वारा मशाल लेकर शुभारम्भ किया गया । बच्चों को शपथ दिलाई गयी। रैली में 400 मीटर दौड़ में सतीश चगईपुर ने बाजी मारी वहीँ बालिका वर्ग में रागिनी सिकन्दरपुर व जूनियर बालक में सुधीर चौहान चगई पुर व बालिका वर्ग में डिंगी जीयनपुर का कब्जा रहा। लोकनृत्य में प्रा। व जूनियर में सिकन्दरपुर का कब्जा रहा।
Blogger Comment
Facebook Comment