.

लालगंज : छात्राआें ने निकाली मतदाता जगारूक्ता रैली

लालगंज/आजगढ़। स्थानीय तहसील प्रागण मे मतदाता मेले का आयोजन उप जिलाधिकारी लालगंज जैनेद्र सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ। मतदाता जागरुकता मेले को सम्बोधित करते हुये उपजिलाधिकारी ने कहा कि जिनकी उम्र एक जनवरी 2017 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है तथा मतदाता सूची मे पन्जीकरण नही हुआ है वे सभी  मतदाता पंजीकरण मेले मे उपस्थित होकर अपना नाम मतदाता सूची मे अंकित करा सकते है। 19 वर्ष से अधिक उम्र के महिला व पुरूष को प्रमाण हेतू शैक्षिक प्रमाण पत्र पैनकार्ड आधार कार्ड आदि को देना होगा मतदाता को नाम  पिता का नाम जन्म तिथि आदि को संशोधन के लिए साक्ष्य सहित प्रारूप 8 जमा करना होगा। मृतक के लिए फार्म 7 व स्थान्तरण के लिए 6ए तथा बिधान सभा  के बाहर मतदाता रहे है तो प्रपत्र 8। भरवाकर जमा करे,  वही पर एसडीएम ने कहा कि साठ बुथो पर फार्म नही पहुचा है वहा पर जल्द से जल्द फार्म पहुचाया जाय। मेले को सफल बनाने के लिए श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय महाविद्यालय लालगंज की प्राचार्या शीला मिश्रा के नेतृत्व मे सैकडो छात्राएं मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए तहसील परिसर मेले मे पंहुची।  इस अवसर पर एबीएसए सुनील चौबे आशीष सिंह, संजय कुशवाहा, कोतवाल देवगाँव मुनीष चौहान, पुलिस चौकी प्रभारी लालगंज दिनेश पाठक, सीडीपीओ लालगंज सुपरवाइजर  लेखपाल एव सभी  क्षेत्रो की बीएलओ मौजूद रही।
.

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment