आजमगढ़। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में विधानसभा चुनाव को शान्ति पूर्ण, निस्पक्ष तथा भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए मतदाता सूची से सम्बन्धित बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उन्होने कहा कि जनपद में 3461 बूथ बनाए गये है। जिसमें से 1267 बूथों के बी.एल.ओ द्वारा एक भी नये वोटर के फार्म-6 जमा नही किया गया है। उन्होने सभी बी.एल.ओ को निर्देशित करते हुए कहा कि नये वोटरो के फार्म-6 भर कर अपने पास न रखे। इनकी आन लाइन फीड़िग होती है। इस लिए सम्बन्धित अधिकारी के पास फीडिंग के लिए जमा कर दें। उन्होने सभी उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि बी.एल.ओ की बैठक करके उनसे फार्म-6 प्राप्त कर के तथा कम्प्यूटर मे आन लाइन फीडिग करा दे। उन्होने आम जनता से अपील किया है कि जो भी व्यक्ति 18 वर्ष या उससे उपर के हो और वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो बी.एल.ओ. से सम्पर्क करके आयु प्रमाण पत्र के साथ वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि फार्म-6 के साथ-साथ फार्म-7, फार्म-8 भर कर नाम शुद्ध एवं नाम काटने की भी कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि एक भी वोटर का नाम जो 18 वर्ष का हैं। उससे प्रमाण पत्र देकर वोटर लिस्ट में नाम डलवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही साथ महिलाओं के छूटे हुए नाम भी वोटर लिस्ट में फार्म-6 भी फीड करायें। उन्होने कहा कि दिव्यांग मतदाताआें का चिन्हांकन कर उनकी सूची बूथवार बनाने का बीएलओ को निर्देश दिया जो दिव्यांग मतदाता है उनकी वोटर लिस्ट में नाम नही है। चिन्हांकन करते हुए फार्म-6 भर कर वोटर लिस्ट में नाम डलवाने के लिए कम्प्यूटर में फीड कराये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, डीडीसी ऋतु सुहास, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीपी सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीके गुप्ता, समस्त उप जिलाधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी परमहंस सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तखार अहमद, समस्त सीडीपीओ उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment