आजमगढ़ : सपा मुखिया व सांसद मुलायम सिंह यादव के गोंद लिए पल्हनी के तमौली गांव में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने 300 लाभार्थियों को राशन कार्ड वितरित किया। पात्र गृहस्थी व अंत्योदय के नए कार्ड पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि सपा मुखिया मुलायम ¨सह यादव द्वारा तमौली गांव को गोंद लिया गया है। इसलिए शहर के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में राशन कार्ड का शुभारंभ तमौली गांव से किया गया है। यहां के शेष बचे लाभार्थियों को भी राशन कार्ड फी¨डग कर आनलाइन कराया जाएगा। इसके बाद सभी पात्रों को हर हाल में राशन कार्ड दिया जाएगा। पूर्ति निरीक्षक विजय कुमार साहनी ने कहा कि जितने भी अपात्र लोगों का राशन कार्ड बन गया है, वह लोग खुद अपना कार्ड निरस्त करवा लें। ताकि पात्र लोगों को उनका हक व हकूक मिल सके। अपात्र लोगों की जांच प्रक्रिया भी चल रही है। अपात्रों को कत्तई राशन कार्ड नहीं दिया जाएगा। इस अवसर पर पूर्ति निरीक्षक संजय ¨सह, शिवशंकर यादव, ग्राम प्रधान नामवर यादव, कोटेदार किशुन यादव, नरेन्द्र मौर्य, आशीष द्विवेदी, राजदीप खरवार, शशांक शुक्ला सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment