चार दर्जन से ज्यादा टीमों के आने से खेल मय हुआ गांव सुबह काे खिलाड़ियों ने मैदान में खूब बहाया पसीना 28 प्रदेश की 61 टीमें लेगी भाग आजमगढ़ : जूनियर नेशनल खाे-खाे चैम्पियनशिप अहराैला ब्लाक के नरफाेरा खेल ग्राम में स्थित स्टेडियम में ग्यारह नवम्बर से लेकर पन्द्रह नवंबर तक हाेने वाले खेल के लिए जहां सारी तैयारियां पूरी हाे चुकी है वहीं बुधवार से ही खिलाड़ियों का जहां आना शुरु हाे गया है । गुरूवार की शाम तक लगभग पच्चीस प्रदेश की पचास टीमें आ चुकी थी । गुरूवार की सुबह तेलंगाना व राजस्थान सहित आधा दर्जन प्रदेश की टीमों के खिलाड़ियों ने खेल मैदान में जमकर अभ्यास कर पसीना बहाया । अभ्यास के दाैरान टीम के कामेच्छा के अलावा कई रेफरी खिलाड़ियों काे खेल की तकनीकी जानकारी देते रहे । बता दे कि चैंपियनशिप का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर सिंह के पुत्र राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर सिंह करेंगे । स्टेडियम को भव्य बनाया जा रहा है। बता दें कि यह लगातार दूसरा वर्ष है जब जिले को उक्त चैंपियनशिप की मेजबानी का अवसर मिला है। पिछले वर्ष चैंपियनशिप अहरौला ब्लाक के नरफोरा स्टेडियम में 13 से 15 जून तक आयोजित इुई थी। उस समय केवल 14 स्टेट की टीमों ने भाग लिया था। इस बार प्रतियोगिता बड़े पैमाने पर आयोजित हो रही है। यूपी खो-खो एसोसिएशन के चेयरमैन व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया डा. राकेश सिंह ने गुरूवार काे खेल गांव का निरीक्षण कर पदाधिकारियों काे आवश्यक निर्देश दिया । उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप नरखोरा खेल गांव स्टेडियम में 11 से 15 नवंबर नवंबर तक आयोजित होगी। इसमें देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 61 टीमें भाग लेगीं। केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, बंगाल, पंजाब और दिल्ली की टीमें चैंपियनशिप की मुख्य आकर्षण होगी। इस दाैरान सेक्रेटरी जनरल खाे-खाे एसाेसियन के विनोद कुमार सिंह, प्रधान धर्मेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment