पवई (आजमगढ़) : थाना क्षेत्र के दशनवल गांव में बुधवार की सुबह खेत की सिंचाई के लिए हाईटेंशन तार में कटिया लगाते समय एक फेस का तार क्षेत्र पंचायत सदस्य के ऊपर गिर गया। इसके कारण करेंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
दशनवल गांव निवासी व क्षेत्र पंचायत सदस्य 44 वर्षीय राजेश राम पुत्र मुनई राम गांव के विजय बहादुर ¨सह के यहां मजदूरी का काम करता था। बुधवार की सुबह वह विजय बहादुर सिंह के खेत की सिंचाई के लिए उनके खेत में स्थित बोरिंग पर विद्युत मोटर चालू करने के लिए खेत के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार में कटिया लगा रहा था। उसी दौरान एक फेस का तार उसके ऊपर गिर पड़ा, जिसके चलते करेंट की चपेट में आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गांव के लोग आनन- फानन उसे लेकर अस्पताल ले गए लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री बताए गए हैं। इस घटना से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। इस मामले में मृतक के पुत्र गौरव की तहरीर पर मुकामी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment