आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात हुए सड़क हादसे में 50 वर्षीय विक्षिप्त महिला की मौत हो गई। वहीं अन्य दुर्घटनाओं में अज्ञात युवक सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
गंभीरपुर थानांतर्गत मुहम्मदपुर-फरिहां मार्ग पर स्थित अहियाई गांव स्थित मोड़ के पास मंगलवार की रात अज्ञात वाहन से कुचलकर 50 वर्षीय विक्षिप्त महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह सड़क पर पड़े शव को देख इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन सफलता न मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार उक्त अज्ञात महिला विक्षिप्त थी और पिछले कई दिनों से क्षेत्र में विचरण कर रही थी। इसी क्रम में मंगलवार की शाम समाजवादी एंबुलेंस सेवा में कार्यरत अमर बहादुर ने जिला अस्पताल में 32 वर्षीय अज्ञात युवक को घायलावस्था में भर्ती कराया। अचेत होने के कारण युवक किन परिस्थितियों में घायल हुआ यह स्पष्ट नहीं हो सका। इसी क्रम में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सगड़ी गांव के पास बुधवार की दोपहर सडक पार करते समय बाइक की चपेट में आ जाने से 32 वर्षीय राणाप्रताप पुत्र माताबदल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल में उपचाराधीन युवक महराजगंज थाना क्षेत्र के केरा कटघर गांव का निवासी बताया गया है। एक अन्य समाचार के अनुसार निजामाबाद थाना क्षेत्र के बड़सरा ग्राम निवासी झिलमिट सोनकर की 35 वर्षीय पत्नी उषा देवी बुधवार की सुबह मायके जाते समय गांव के पास आटोरिक्शा की चपेट में आकर घायल हो गई। घायल महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
शहर कोतवाली: ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार महिला की मौके पर मौत
आजमगढ़ : शहर कोतवाली क्षेत्र के करतालपुर बाईपास मार्ग पर राजघाट श्मशान मोड़ के समीप बुधवार की दोपहर करीब दो बजे करतालपुर की ओर से आ रहे ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में महिला के साथ बाइक पर बैठा दस वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि बाइक चालक बाल-बाल बच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के पितांबरपुर ग्राम निवासी अच्छेलाल गोंड रानी की सराय थाना क्षेत्र में बेलइसा कृषि मंडी में चाय की दुकान करता है। बुधवार की सुबह वह अपनी 32 वर्षीय पत्नी लता व दस वर्षीय पुत्र अनुज के साथ शहर के बदरका मुहल्ला स्थित अपनी ससुराल आया था। पत्नी व बेटे को ससुराल में छोड़कर अच्छेलाल अपनी दुकान चला गया। दोपहर करीब दो बजे लता बेटे के साथ अपने चचेरे भाई गौतम गोंड़ की बाइक पर बैठकर मायके से ससुराल के लिए रवाना हुई। करतालपुर बाइपास मार्ग पर राजघाट श्मशान के समीप पीछे से आ रहे ट्रक से बाइक में टक्कर लगी और बाइक पर बैठी लता पुत्र सहित सड़क पर गिर पड़ी। इसी बीच मां-बेटे वाहन की चपेट में आ गए। मौके पर ही लता ने दम तोड़ दिया जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अनुज को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है। मृतका के एक पुत्र व एक पुत्री बताए गए हैं। इस हादसे से मृतका के मायके व ससुराल में कोहराम मचा हुआ है।
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पिता की मौत,पुत्र घायल संजरपुर/आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के संजरपुर कनैठा गांव पास बुधवार की देर शाम को बाइक से जा रहे पिता-पुत्र अज्ञात वाहन के चपेट में आने से पिता की मौत हो गई जबकि पुत्र घायल हो गया। जानकारी के अनुसार फू लपुर कोतवाली क्षेत्र के शनीचर बाजार निवासी मृतक इम्तेयाज 60 अपने पुत्र इफ्तेखार के साथ बहन के घर गंभीरपुर गये थे। मिलने के बाद इम्तेयाज वापस फूलपुर के लिए पुत्र के साथ निकल पड़े। जैसे ही संजरपुर क नेठा गांव के पास पहुंचे ही थे सड़क पर गिटृटी पड़ी हुई थी उसी को बीच बचाव लिए इफ्तेखार ने बाइक को धीमी गति से चल रहा था कि अचानक बाइक फिसल गई और दोनो गिर पड़े। तभी पीछे से अज्ञात वाहन ने इम्तेयाज को चपेट में ले लिया जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई जबकि इफ्तेखार घायल हो गया। स्थानीय लोग उसे उपचार के लिए एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
Blogger Comment
Facebook Comment