आज़मगढ़ 09 नवम्बर 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 500 रू0 व 1000 रू0 के नोट बन्द कर दिये गये है। उन्होने कहा समस्त एटीएम, कैश डिपोजिट मशीन 10 नवम्बर 2016 को बन्द रहेगें। उन्होने बताया कि 10 नवम्बर 2016 से बैंक शाखाओं में रू0 4000 तक के मूल्य की विनिर्दिष्ट बैंक नोटों का विनिमय अधिसूचना दिनांक 09 नवम्बर 2016 के प्राप्ति से 15 दिन तक किया जायेगा। उन्होने बताया कि बैंक शाखाओं के नकदी पटल पर ग्राहक 24 नवम्बर 2016 तक किसी सप्ताह में रू0 20000 की समग्र सीमा के अन्दर एवं प्रतिदिन रू0 10000 तक की सीमा के भीतर धन की निकासी कर सकते है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के बैंक की क्षेत्राधीन समस्त शाखाओं में 10 नवम्बर 2016 से काफी भीड़ जमा होगी जिसमें कुछ असामाजिक तत्व ग्राहकों का लाभ उठाने का प्रयास कर सकते है। उन्होने कहा कि सभी बैंक शाखाओं मे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की डयूटी तथा पर्याप्त मात्रा में फोर्स भी लगायी गयी है ताकि कानून व्यवस्था बनी रहें। उन्होने सभी से अपील किया है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होने कहा कि सभी बैंकों मे सीसी टीवी कैमरें लगाये गये है। जो सभी पर नजर रखेगें। उन्होने बताया कि स्वचालित टेलर मशीन (एटीएम) से 18 नवम्बर 2016 तक प्रतिदिन प्रति कार्ड आहरण 2000 रू0 तक निबंधित होगा और इस सीमा को 19 नवम्बर 2016 से प्रतिदिन प्रति कार्ड 4000 रू0 तक बढ़ा दिया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment