.

पिछड़ा वर्ग के युवाओं को ओ-लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाने हेतु निर्धारित आय सीमा बढ़ी

आज़मगढ़ 09 नवम्बर 2016-- जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, आजमगढ़ ने बताया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा राज्य में पिछड़ा वर्ग के युवाओं के कम्प्यूटर क्षेत्र में रोजगार के अवसर सुलभ कराने के लिए ओ-लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाने की योजना का संचालन वित्तीय वर्ष 2008-09 से किया जा रहा है। उक्त योजना में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी की निर्धारित आय सीमा को बढ़ाकर रू0 1,00,000.00 (रू0 एक लाख) तक वार्षिक किये जाने हेतु शासन की सहमति मिल गयी। वर्ष 2016-17 के लिए जनपद को 169 भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुआ, पिछड़ा जाति के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को ओ-लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाया जाना है, जिसके लिए आहर्तार्य में - अभ्यार्थी की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडियट या समकक्ष होनी चाहिये, प्रशिक्षणार्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए, प्रशिक्षाणार्थी बेरोजगाार हो तथा किसी शिक्षण संस्थान से छात्रवृत्ति न ले रहा हो।
उन्होने बताया कि प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष की होगी। वर्ष 2016-17 के प्रारम्भ होने वाले सत्र के लिए निर्धारित आवेदन पत्र आवश्यक संलग्न सहित दिनांक 15 नवम्बर 2016 तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण, अधिकारी कार्यालय, नेहरू हाल में जमा किये जायेगे। निर्धारित प्रारूप पर प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर प्रथम आगत- प्रथम पावत के सिद्धात पर चयन समिति द्वारा चयन किया जायेगा। विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीे किया जायेगा, आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण, अधिकारी कार्यालय, नेहरू हाल, आजमगढ़ से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण, अधिकारी, कार्यालय, नेहरू हाल, आजमगढ़ से सम्पर्क किया जा सकता है।   

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment