सगड़ी (आजमगढ़) : जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने बुधवार की शाम क्षेत्र के ढेलुआ बसंतपुर स्थित पेट्रोल पंप के समीप किसी वारदात को अंजाम देने के लिए खड़े बदमाशों की घेरेबंदी की। इस दौरान दो बदमाश पुलिस द्वारा दबोच लिए गए जबकि एक मौके से भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से लूट की बाइक, तमंचा व दो हजार नकदी बरामद किया है।
पुलिस को सूचना मिली कि ढेलुआ बसंतपुर पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार तीन संदिग्ध युवक खड़े हैं। पुलिस बताए गए स्थान पर जा धमकी और घेरेबंदी कर दो बदमाशों को घेर कर पकड़ लिया। इस दौरान एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकला। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने क्षेत्र से बीते 27 अक्टूबर को लूटी गई स्प्लेंडर बाइक व 315 बोर तमंचा मय कारतूस तथा दो हजार नकदी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाशों में बीते 27 अक्टूबर को मनिकाडीह बाजार के पास पेशे से शिक्षक प्रमोद कन्नौजिया की बाइक लूट ली थी। साथ ही इन बदमाशों ने 29 अक्टूबर को सपहां पाठक गांव के पास एक शिक्षक को असलहे के बल पर आतंकित कर दस हजार नकदी लूट लिए थे। गिरफ्तार बदमाशों में अंबुज पुत्र सूर्यनाथ हरिजन ग्राम डिघवनिया तथा अंगद पुत्र हरेंद्र हरिजन ग्राम भरौली कोतवाली क्षेत्र जीयनपुर के निवासी बताए गए हैं। पुलिस मौके से फरार हुए डिघवनिया निवासी गो¨वद यादव की तलाश में जुट गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment