.

चीनी मिल के गदें पानी से किसान परेशान, पक्का नाला बनाने की मांग

जीएम ने कहा शासन को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया जायेगा
शाहगढ़/आजमगढ़। चीनी मिल सठियांव के चलने से जहाँ जनपदवासियो मे खुशी है वही आस-पास के कृषक खासकर सुराई व देवरिया खालसा गांव के लोगों को चीनी मिल के गन्दे पानी की निकासी हेतु बना अस्थायी नाला परेशानी का सबब बना हुआ है। चीनी मिल में पेराई के बाद चीनी सफाई एवं मिल परिसर को साफ सुथरा रखने हेतु विभिन्न प्रकार के केमिकल्स का प्रयोग होता है मसलन चूना, गंधक आदि जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होने के साथ ही काश्तकारों की खेती बारी को भी प्रभावित करेगा। केमिकल युक्त गंदे एवं दुर्गंध युक्त पानी के निकास के लिए कच्चा नाला मिल प्रशासन द्वारा मिल के पूर्वी हिस्से में बनवाया गया है। जो ग्राम पंचायत सुराई व देवरिया खालसा की सरहद से होकर गुजरता है। जिससे आम जनों सहित किसानों व उनकी खेती बारी प्रभावित हो सकती है। इस संबंध में क्षेत्र के किसान ओम प्रकाश, हरेन्दर, श्रीकांत, लम्मा, एकराम, श्याम बिहारी यादव, मुंशी, अमरनाथ आदि किसानों ने कच्चे नाले को लेकर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि मिल के गन्दे, केमिकल एवं दुर्गंध युक्त पानी से जहां संक्रामत बीमारियों के फैलने का अंदेशा बना रहेगा वहीं खेती योग्य उपजाऊ भूमि के बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका से हम किसान डरे हुये हैं। पूर्व में चीनी मिल के गन्दे पानी से हमारे खेतों मे लहलहाती फसलें नष्ट हो जाया करती थीं। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि निकासी हेतु बनवाये गये कच्चे नाले का पक्का निर्माण करवा कर उसे ढकने की व्यवस्था की जाये। चीनी मिल जीएम बीके अबरोल ने बताया कि पूर्व में भी निकासी हेतु कच्चा नाला ही प्रयोग में लाया जाता था, उसे पुन: चालू कर दिया गया है। पक्के निर्माण हेतु आगामी सत्र में प्रस्ताव बना कर शासन से मन्जूरी ली जायेगी, यदि मन्जूरी मिल जाती है तो नाले का पक्का निर्माण करा दिया जायेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment