.

500 व हजार की नोट को लेकर हैरान परेशान हुए लोग, ठप्प रहा बाजार



आजमगढ़। एक हजार और पांच सौ के नोट के प्रचलन के बंद होने से बुद्धवार को बाजार में अफरा तफरी मच गयी। सुबह से शाम तक जहां चट्टी चैराहो पर यही चर्चा का विषय रहा। वही पेट्रोल पम्पो ने भी पलटी मार दी , फुटकर के नाम पर नोटिस चस्पा कर दी गयी फिर क्या था वाहन चालकों को या तो पूरा 500 का तेल भरवाना पड़ा या फिर भटकना पड़ा। सरकार द्वारा ज्यो ही बाजार में पांच सौ और एक हजार के नोट के प्रचलन का बाजार में बंद होने का आदेश हुआ त्यो ही अफरा तफरी मच गयी , रात में ही लोग बड़े नोट खर्च करने में जुट गए । बुद्ववार को सुबह से हर दुकान पर चर्चा होने लगी। दुकानदारो ने पांच सौ व एक हजार की नोट लेने से इंकार कर दिया जिससे और भी परेशानी होने लगी। आदेश था कि दवा घर , हॉस्पिटल एवम पेट्रौल पम्प पर नोट लिए जायेगे। वहां भी दगा दे दिया गया। पेट्रौल पम्प पर नोटिस चस्पा कर दी गयी कि फुटकर के अभाव में 500 के गुणांक के में पूरे पैसे का तेल लेने का फरमान जारी कर दिया गया । जिससे लोगो को परेशानी झेलनी पडी। घर से सामान के लिए निकले लोगो को परेशानी उठानी पड़ी बाजार में दुकानदार भी कहने लगे कि फुटकर ले के आये। स्थिति यह है कि बाजारों में सुबह से ही छोटी नोट नदारद हो गई और जो बंद हुई है वही 500 और 1000 नोट बाजारों में धड्ड्ले से आ गई है। लोगों की परचेजिंग पॉवर बाजारों में बढ़ गई है लोग सामान खरीदने दुकानों पर पहुँच रहे जरूर लेकिन ज्यादातर दुकानदार बड़ी नोट लेने से स्पष्ट मना कर दे रहे। कुछ दुकानदार जो बड़ी नोट ले भी रहे है तो पूरा पूरा कोई वापसी नहीं यदि ग्राहक का वापसी का पैसा बच रहा है तो टोकन बना कर दे दे रहे। ग्राहक भी तरह तरह के है सारी स्थिति से अवगत होने के बाद भी अनजान बन कर नोटों को भुनाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment