बोंगरिया/आजमगढ़। तरवां थाना क्षेत्र के खरिहानी बाजार में कांग्रेस पार्टी के तत्वावधान में चल रही राहुल गॉधी संदेश यात्रा सिंहपुर से होते हुए खरिहानी बाजार में जनसभा किया गया। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय कांगेस कमेटी राणा गोस्वामी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा है कि यह राहुल गॉंधी संदेश यात्रा लोगो में जाकर राहुल जी कि संदेशों को बताते हुए यू0पी का किसान बेहाल है। बिजली कि कीमत 50 प्रतिशत,दाल,अरहर,मुंग,चना खाद ,बीज के मूल्य में काफी बढ़ोत्तरी है। 27 वर्षो में यूपी में बहुत ही पीछे हो गया है। कांगेस पार्टी जाति पाति कि राजनीति नही करती है। बसपा,सपा,भाजपा पर बरसते हुए कहा कि मोदी जी ने सभी का खाता खुलवाया और सभी के खाते में 15 लाख रु आने की बात कही लेकिन एक भी खाते में एक भी पैसा नही आया और बेरोजगारो को रोजगार देने की बात कही लेकिन आज भी लोग बेरोजगारी में जी रहे हैं। प्रदेश कीसरकार हिन्दु मुस्लिम को लड़ाने का काम कर रही है। गुंडा गर्दी चरम पर हो गई है। अगर कांगे्रस की सरकार बनी तो किसानो के सभी कर्जे माफ और बिजली को कीमत में हाफ कर दिया जायेगा। विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने बताया कि कांगे्रस की सरकार में 2008 में किसानों का 73 सौ करोड का कर्ज पूरे देश में माफ किया था। उन्होंने जो मनरेगा आदि सरकार कि उपलब्धियों को विस्तार से बताया। कार्यक्रम के संयोजक निर्मला भारती ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह व संचालन जिला सचिव साजेन्द्र मौर्य ने किया। इस अवसर पर घनश्याम सिंह,संगीता चौहान,श्रृंगारी गौतम,ज्ञानराम,महाप्रधान लालसा राम, प्रमोद सिंह, संतोष,हौसला सिंह, रियाज अहमद,लोकनाथ मिश्र,सुधाकर राम,सच्चिदानन्द,राजेन्द्र आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment