.

गन्ना सलाहाकार ने प्रेक्षको के साथ किया बैठक,दिये निर्देश

किसानो का मोबाईल नम्बर दर्ज करे,मैसेज द्वारा मिले सुविधा
पर्ची की सेवा होगी समाप्त,भुगतान की भी मिलेगा सूचना

शाहगढ़/आजमगढ़। चीनी मिल सठियांव के सभागार  में शनिवार को गन्ना सलाहकार डा. सुल्तान लखनऊ ने गन्ना प्रयवेक्षकों की बैठक करके कास्तकारों को चीनी मिल में गन्ना आपूर्ति व शरद कालीन गन्ना के बारे में विस्तार से चर्चा की। शरद कालीन गन्ना बोआई का लक्ष्य 636 हेक्टेयर के सापेक्ष 402 हेक्टेयर तक पूरा हो गया है।  गन्ना प्रयवेक्षकों को डा0 सुल्तान ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान गन्ना पेराई का सत्र आरम्भ  होने में चन्द दिन शेष रह गये हैं। इस सत्र में गन्ना पेराई की शुरूआत 11 नवम्बर से शुरू होने के क्रम में चीनी मिल परिक्षेत्र के गन्ना किसानों का मोबाईल डाटा कुल 25 हजार फिड किया चुका है। उन्होंने बताया कि गन्ना किसानों को पर्ची कटाने की जहमत अब उठानी नहीं पड़ेगी। मोबाईल में मैसेज के माध्यम में गन्ना क्रय और भुगतान के सम्बन्ध में किसानों को जानकारी दी जायेगी। उन्होंने गन्ना पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्र में पर्यवेक्षक गन्ना क्रय और भुगतान की जानकारी के बारे में किसानों को बतायें। उन्होंने यह भी  बताया कि शरद कालीन गन्ने की बोआई का कुल लक्ष्य 636 हेक्टेयर निर्धारित किया गया था। लक्ष्य के सापेक्ष 402 हेक्टेयर गन्ना का लक्ष्य पूरा होता नजर आ रहा है। आगे इस दिशा में ठोस उपाय करके किसानों को अधिक से अधिक लाभ  और सुविधा मुहैया कराने के प्रति कर्मचारी अधिकारी दृण संकल्पित हैं। इस अवसर पर मुख्य गन्ना अधिकारी बीपी पाण्डेय, सीडीआई अजय कुमार, राजबहादुर यादव, ह्दय नरायन पाण्डेय, अजय सिंह, हरीशंकर राम एवं समस्त गन्ना पर्यवेक्षक मौजूद थे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment