आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी की तैयारी बैठक शनिवार का सिधारी स्थित मंगलम होटल के सभागार में जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र दत्त शुक्ल एवं क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवकुमार पाठक की उपस्थिति में जनपद में आने वाली परिवर्तन रथ यात्रा एवं 17 नवम्बर को जिला मुख्यालय के आई.टी.आई. मैदान में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह की जनसभा को सफल बनाने हेतु मंत्रणा करते हुए रणनीति तैयार की गयी। क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र दत्त शुक्ल ने बताया कि अमितशाह की रैली ऐतिहासिक होगी अनुमानत: 2 लाख लोगों के आने की सम्भावना है। उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह 17 नवम्बर को मध्याहन 12 बजे जन सभा को सम्बोधित करेंगे। जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय ने तैयारी की जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा के सभी 32 मण्डलों विकास खण्ड एवं नगर पंचायत की बैठकें हो चुकी हैं। आगामी 8, 9, एवं 10 नवम्बर को सभी सेक्टरों की बैठक पूरी कर ली जायेगी और सेक्टर बैठकों में रैली की तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जायेगा। उन्होंने प्रदेश से भरस्टाचार एवं गुण्डाराज की समाप्ति एवं जबावदेह सरकार की स्थापना हेतु अमितशाह की जनसभा एवं परिवर्तन रथ यात्रा में भारी संख्या में उपस्थित होकर उन्हें सफल बनाने का आवाहन किया। श्री राय ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास की तर्ज पर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में सार्थक संघर्ष कर रही है। 2017 के विधान सभा चुनाव में जनाकांक्षओं के अनुरूप प्रचण्ड बहुमत वाली जनहितकारी जबावदेह सरकार बनायेगी। इस मौके पर देवेन्द्र सिंह, श्रीकृष्ण पाल, अखिलेश मिश्र, धनश्याम पटेल, विनोद राय, सहजानन्द राय, रैली संयोजक पूर्व सांसद दारा सिंह चौहान, प्रभारी हौसला प्रसाद उपाध्याय, पूर्व सांसद रमाकान्त यादव, दरोगा प्रसाद सरोज, हरेन्द्र प्रसाद सरोज, हरेन्द्र सिंह, प्रेम नारायण पाण्डेय, डॉ. श्याम नरायन सिंह, माहेश्वरी कान्त पाण्डेय, रामपाल सिंह, रविशंकर तिवारी, विनय प्रकाश गुप्त, बृजेश यादव, ध्रुव सिंह, बिक्रान्त राय, कमलेन्द्र मिश्र, विवेक कुमार निषाद सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment