कहा जनपद की मिट्टी को नमन , बढ़ायेंगे मान डीएम,एसपी. संग डा. अनूप ने किया अभिनन्दन
आजमगढ़। यह धरती ऋषि मनीषियों की धरती रही है यहाँ मनीषियों के साथ कई विभूतियों ने भी जन्म लिया है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए अपने कैरियर को सजाने व संजोने का सपना साकार करते हुए जिले की माटी में जन्में शामली के जिला जज बने राधे श्याम यादव का जब उनके जिले के लोगों ने परिवार संग अभिनन्दन किया तो वे अभिभूत हो उठे। उन्होंने इसके लिए जिलाधिकारी सुहास एलवाई, पुलिस अधीक्षक कुन्तल किशोर, वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. अनूप सिंह यादव व डॉ. पीयूष सिंह यादव को धन्यवाद देते हुए उपस्थित सभी लोगों का आभार जताया। कहा कि इस मिटटी नमन करते हुए विश्वास दिलाते हैं कि अपने कर्म और दायित्व पूरी ईमानदारी के साथ निभाते हुए जनपद के मान को बढ़ायेंगे। लाईफ लाइन हास्पिटल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारम्भ शामली जिला जज राधेश्याम यादव, पुलिस अधीक्षक कुन्तल किशोर , डॉ. अनूप सिंह यादव ने दीप प्रज्जवलित करके किया। कवि प्रभु नारायण पाण्डेय प्रेमी ने अपनी रचनाओं के माध्यम से लोगों को गुद गुदाया और देश प्रेम के प्रति जागरूक किया। वरिष्ठ अधिवक्ता लाल बहादुर सिंह ने कानून की बारीकियों के साथ - साथ शामली जिला जज के साथ बिताये गये संस्मरणों को याद दिलाया कहा कि इस जनपद में अनेकों महापुरूषों को जन्म दिया है। यहाँ के लोग देश के शीर्ष पदों को सुशोभित किया है। उन्हें पूरा विश्वास है कि अपने मेंहनत और कर्मठता के बल पर शामली के जिला जज बने राधेश्याम जी एक दिन उच्चतम न्यायालय में भी जज बनकर आजमगढ़ का मान बढ़ायेंगे। दीवानी बार के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह ने कहा कि शामली जिला जज उनके गाँव के हैं। उनके साथ काम करने का अवसर भी मिला है। उनकी सरलता और जागरूकता का ही परिणाम है कि वह अपने मेहनत के बल पर इस मुकाम पर पहुँचे हैं आगे और भी बड़े पद पर जायेंगे ऐसा उन्हें पूरा विश्वास है। ये जिले के लोगों के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर शिव गोविन्द यादव, दीनानाथ लाल श्रीवास्तव, अनीता साइलेंस, मनोज त्रिपाठी, के.पी. अस्थाना, राकेश मणि त्रिपाठी आदि उपस्थित थे। संचालन सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment