.

शहीद फौजी दानिश के परिवार की सहायता की मांग

आजमगढ़। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मिर्जा शाने आलम बेग के नेतृत्व में मंगलवार को देश की रक्षा सेवा करते हुए मऊ जनपद के नदवासराय के गंगा सराय गांव के जॉबाज सिपाही के शहाद पर शहीद के परिवार को सहायता दिये जाने की सरकार से मांग को लेकर मण्डलायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया तथा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। मिर्जा शाने आलम बेग ने बताया कि जॉबाज सैनिक रजीउद्दीन दानिश खान देश सेवा करते हुए 2 नवम्बर को शहीद हो गये जिसे उसके पैतृक गांव के कब्रिस्तान में 4 नवम्बर को सुपुर्द-ए-खाक किया गया परन्तु उसके परिवार को कोई सहायता सरकार द्वारा नहीं दी गई और न कोई मंत्री उसके अन्तिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने आया।
इस मौके पर सुलमान अहमद, गंगाशरण यादव, पप्पू कुमार यादव, हरिकेश कुमार यादव, दिनेश यादव, देवेन्द्र दूबे, प्रिंस, प्रशान्त त्रिपाठी, विवेक राय, प्रांजल यादव, मुकेश यादव आदि छात्र नेता मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment