.

फिलहाल कोई गठबन्धन नहीं- राना गोस्वामी

आजमगढ़। जनपद की राहुल गाँधी संदेश यात्रा में भाग लेने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राना गोस्वामी ने प्रदेश उपाध्यक्ष के डॉ. राजेश मिश्र के साथ मंगलवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह में पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि उ.प्र. विधान सभा चुनाव 2017 को लेकर काँग्रेस पार्टी का किसी दल से फिलहाल कोई गठबन्धन नहीं है। वैसे राजनीति संभावनाओं का खेल है। गठबन्धन बनता है तो आप सबकों जानकारी दी जायेगी। उन्होंने राहुल गाँधी संदेश यात्रा के उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि 27 सालों में गैर काँगे्रसी सरकारों ने उत्तर प्रदेश को बदहाल कर दिया। मंगहाई, बेरोजगारी, गरीबी सहित मूल सुविधाओं में कोई सुधार नहीं हुआ। प्रदेश की जनता मूलभूत आवश्यकता बिजली पानी सड़क, बेहतर स्वास्थ्य के लिए तड़फ रही है और गैर काँग्रेसी सरकारें इन सरोकारों से अलग प्रदेश के अपराध, लूट ,हत्या, बलात्कार, भरस्टाचार , जाति वाद, धर्मवाद व साम्प्रदायिकता की बढ़ावा देने में मशगूल है। ताकि किसी प्रकार वे सत्ता पर काबिज रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में काँग्रेस की सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माँफ एवं बिजली मूल्य हाफ कर दिया जायेगा तथा जहाँ के किसानों, मजदूरों, गरीबों, दलितों, अल्पसंख्याकों, नौजवानों की तरक्की के साथ प्रदेश के विकास हेतु तेजी से काम होगा। नौजवानों के हाथों को काम दिया जायेगा। राष्ट्रीय सचिव राना गोस्वामी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा का जनपद में आगमन पर काँग्रेस जनों ने जगह जगह उनका गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया। वे राहुल संदेश यात्रा में शामिल हुए एवं एक किसान चौपाल को भी सम्बोधित किये । इस मौके पर जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह सहित सत्यप्रकाश मिश्रा, निसार अहमद, जयनारायन चौहान आदि अनेक काँग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment