.

चीनी मिल सठियांव : मोबाइल पर एसएमएस के द्वारा गन्ना आपूर्ति की दी गयी है जानकारी

आजमगढ़ : चीनी मिल सठियांव के वर्तमान पेराई सत्र एवं शरद कालीन गन्ने की बोआई के बारे में किसानों को हर सुविधा मुहैया कराने को चीनी मिल प्रबंधन पूरी सतर्कता बरत रहा है। शुक्रवार को चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक बीके अबरोल ने प्रेस-प्रतिनिधियों को बताया कि शरद कालीन गन्ना बोआई के लाभ के बारे में गन्ना किसानों को पहले भी बताया गया है। गन्ना आपूर्ति मोबाइल पर एसएमएस के द्वारा करने की भी जानकारी दी गई है।
बताया कि वर्तमान पेराई सत्र 2016-17 का आरंभ 11 नवम्बर को जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में होना तय किया गया है। गन्ने की पेराई की आपूर्ति के लिए पूर्व में अधिकांश गन्ना काश्तकारों का मोबाइल नंबर प्राप्त किया जा चुका है। गन्ने की पर्ची एसएमएस द्वारा सूचना के माध्यम से गन्ना काश्तकारों को दिए जाने की व्यवस्था है। गन्ना काश्तकार के मोबाइल पर मैसेज पहुंचने पर वह मैसेज दिखा कर अपने गन्ने की आपूर्ति तत्काल सुनिश्चित कर सकता है। शरद कालीन गन्ना बोआई करने से उपज 15 से 20 फीसद बढ़ जाती है। काश्तकारों को दोहरी फसल का भी लाभ मिल जाता है। किसान गन्ना बोआई के साथ सरसों, आलू, मटर, चना, मसूर, लाही की मिश्रित खेती ट्रेंच विधि द्वारा करके कम लागत में अधिक लाभ अर्जित कर सकते हैं। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment