आजमगढ़ : जिला न्यायालय में 12 नवंबर को आयोजित किए जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के मद्देनजर शुक्रवार को दीवानी न्यायालय के हाल आफ जस्टिस में वाहन दुर्घटना के मुकदमों के निस्तारण को लेकर प्री ट्रायल बैठक का आयोजन किया गया। इसमें बीमा कंपनियों के अधिवक्ताओं व न्यायिक अधिकारीगण ने मुकदमों के निस्तारण को लेकर सुलह-समझौते के माध्यम पर जोर दिया गया। इस अवसर पर जिला जज राजेंद्र कुमार ने कहा कि लोक अदालतें सुलह-समझौते का सशक्त माध्यम है। इसके जरिए आपसी बातचीत से ज्यादा से ज्यादा मुकदमों का निस्तारण कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में वादकारियों का तथा अधिवक्ताओं का सहयोग महत्वपूर्ण होगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव चंद्रशेखर ने बताया कि 12 नवंबर को लगने वाली लोक अदालत वादों के निस्तारण का महाकुंभ है। अपने वादों के निस्तारण को पूर्ण कर इस महाकुंभ के स्नान का आनंद प्राप्त किया जा सकता है। यह आयोजन पूरे देश में एक साथ किया जाएगा। इस प्री ट्रायल में अपर जिला जज जेपी राजपूत, यूपी ¨सह, वीके त्यागी, संतोष तिवारी, मुकेश कुमार, रामकिशोर, विजय बहादुर ¨सह, वीरेंद्र प्रताप ¨सह, आनंद श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment