आजमगढ़। आम आदमी पार्टी के कार्यकतार्ओं ने वन रैंक वन पेंशन पर सरकार की वादाखिलाफी से क्षुब्ध होकर दिल्ली, जन्तर-मन्तर पर अपनी शहादत देने वाले सैनिक रामकिशन ग्रेवाल को कैण्डिल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। कैण्डिल मार्च कलेक्ट्री कचहरी से रैदोपुर होते हुये शहीद द्वारा तक गया और मार्च में कार्यकर्ता वीर जवानों का अपमान नहीं हिन्दुस्तान व वीर जवान रामकिशन ग्रेवाल अमर रहे के नोरे लगाये आप के कैण्डल मार्च का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक राजेश यादव ने किया। कैण्डिल मार्च में वीरेन्द्र राय, शाहिद खान, इसरार अहमद, प्रशांत गौतम, गुफरान आलम, अन्नू राम, कमलेश कुमार पाण्डेय, राघवेन्द्र सिहं, तनवीर आलम, सतीष, चन्द्रावती देवी, सरिता देवी, उमेश यादव, मुनेष्वरी, विजयलक्ष्मी, भरत लाल गौतम, सुमित चैहान रामरूप यादव उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment