देश भर की 58 टीमें लेगी भाग अहराैला के नरफाेरा स्टेडियम में ग्यारह नवम्बर से पन्द्रह तक हाेगा खेल आजमगढ़ : जूनियर नेशनल खाे-खाे चैम्पियनसीप अहराैला ब्लाक के नरफाेरा गांव स्थित स्टेडियम में ग्यारह नवम्बर से लेकर पन्द्रह नवंबर तक हाेगा । चैंपियनशिप का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर सिंह के पुत्र राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर सिंह करेंगे । प्रतियोगिता के लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी है, स्टेडियम को भव्य बनाया जा रहा है। बता दें कि यह लगातार दूसरा वर्ष है जब जिले को उक्त चैंपियनशिप की मेजबानी का अवसर मिला है। पिछले वर्ष चैंपियनशिप अहरौला ब्लाक के नरफोरा स्टेडियम में 13 से 15 जून तक आयोजित इुई थी। उस समय केवल 14 स्टेट की टीमों ने भाग लिया था। इस बार प्रतियोगिता बड़े पैमाने पर आयोजित हो रही है। यूपी खो-खो एसोसिएशन के चेयरमैन व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया डा. राकेश सिंह ने शनिवार काे खेल गांव का निरीक्षण कर पदाधिकारियों काे आवश्यक निर्देश दिया । उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप नरखोरा खेल गांव स्टेडियम में 11 से 15 नवंबर नवंबर तक आयोजित होगी। इसमें देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 58 टीमें भाग लेगीं। केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, बंगाल, पंजाब और दिल्ली की टीमें चैंपियनशिप की मुख्य आकर्षण होगी। इस दाैरान सेक्रेटरी जनरल खाे-खाे एसाेसियन के विनोद कुमार सिंह, प्रधान धर्मेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment