आज़मगढ़ 5 नवम्बर -- मण्डलायुक्त नीलम अहलावत ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में स्वच्छता मिशन कार्यक्रम की आयोजित समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा संचालित स्वच्छता मिशन जन स्वास्थ्य से जुड़ा अत्यन्त महत्वपूर्ण तथा शीर्ष प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है, इसलिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होने कहा कि शौचालायों का निर्माण इस कार्यक्रम का अत्यन्त महत्वपूर्ण हिस्सा है, इसके निर्माण में तेजी लाई जाय। मण्डलायुक्त ने स्वच्छ शौचालयों के निर्माण में सुस्ती पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला पंचायतराज अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी एडीओ पंचायत का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उन्हें सक्रिय करें तथा जिनके स्तर पर लापरवाही पाई जाय उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। इसके साथ ही उन्होने इस कार्यक्रम से जुडे़ अन्य अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि जो शौचालय पूर्ण हो गये हैं उसका सत्यापन करते हुए तत्काल सक्रिय करें। मण्डलायुक्त ने कहा कि स्वच्छ शौचालयों के निर्माण में मानक और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होने निर्देश दिया शौचालयों के सत्यापन के साथी मानक और गुणवत्ता पर लगातार नजर रखी जाये, यदि कहीं भी कार्य सन्तोष नहीं पाया जाता है तो उसपर तुरन्त ऐक्शन लें। मण्डलायुक्त नीलम अहलावत ने मण्डल में ग्राम पंचायतों को ओडीएफ (खुल में शौचमुक्त) करने की स्थिति का जायजा लेते हुए आज़मगढ़ में 1, बलिया में 2 तथा मऊ में 3 गावों को ही ओडीएफ पाये जाने पर असन्तोष व्यक्त करते हुए तीनों जनपद के डीपीआरओ तथा जिला कोआर्डिनेटरों को निर्देशित किया कि एक माह के अन्दर लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार आज़मगढ़ में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष शौचालयों का कम निर्माण पाये जाने तथा सत्यापन कार्य मंे बरती जा रही सुस्ती पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होने आगाह किया जाॅंच समिति द्वारा शौचालयों की गुणवत्ता और मानक की रैण्डम जाॅंच कराई जायेगी, यदि कहीं भी गुणवत्ता मेें कमी मिली तो सम्बन्धित विरुद्ध निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी। मण्डलायुक्त ने कहा कि बहुत सी स्वयंसेवी संस्थायें भी स्वच्छता मिशन से जुड़ी हुई हैं तथा अपने स्तर से स्वच्छता के प्रति लोगों को प्रेरित करते हुए शौचालयों के निर्माण और गांव को ओडीएफ करने की दिशा में कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा स्वच्छता मिशन की शत प्रतिशत कामयाबी के लिए ऐसी स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाय। अस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त हीराला, उप निदेशक पंचायतीराज जयदीप त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी मऊ शेषदेव पाण्डेय, बलिया के राकेश यादव, मण्डल कोआर्डिनेटर राजू पटेल, जिला कोआर्डिनेटर सैय्यद हसन, अमित सिंह, अजय शर्मा, छविलाल यादव, शैलेष ओझा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment