.

मुबारकपुर : सपा और बीजेपी मिल कर इस प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा कर रहे है -गुड्डु जामली

आजमगढ़ :विधानसभा मुबारकपुर के जमुड़ी मुख्यमार्ग पर प्रतिमा डॉ भीम राव अम्बेडकर स्थित प्रांगड़ में बहुजन समाज पार्टी की पांच सेक्टरों की चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य ज़ोन मुख्य अतिथि कोडिनेटर चेतई राम ने कहा कि आज वक्त आ गया है कि जब सर्व समाज के लोग बसपा के पक्ष उठ खड़े हों।  कार्यक्रम अध्यक्ष  मुबारकपुर विधायक शाहआलम उर्फ़ गुड्डु जामली ने जनता से संबोधित करते हुए सवाल उठाया कि  आज की मौजूदा प्रदेश सरकार में लूट हत्या चरम पर है और मुसलमानों से किया वादा  जो कि 18%  आरक्षण इस सपा सरकार के घोषणा पत्र में था क्या सपा सरकार ने पूरा किया ?  उन्होंने कहा उसी तरह केंद्र की बीजेपी सरकार भी क्या देश के नौजवानों की बेरोज़गारी दूर कर पाई ? क्या देश के सभी नागरिकों के खाते में 15 लाख आया ? विधायक ने कहा कि  ये सपा और बीजेपी  मिल कर इस प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा कर रहे है विधायक जी ने कहा कि मुबारकपुर की जनता जब चाहे मुझसे निधि क्या मेरी विधायक तनख्वाह की भी एक एक पाई का हिसाब ले सकती है. इसी क्रम में विधायक मुबारकपुर ने सर्वसमाज के लोगों से अपील करते हुए कहे की इस प्रदेश की पांचवी बार मुख्यमंत्री बहेन कुमारी मायावती जी 2017 में बनने जा रही है इसी लिए बसपा के पक्ष में वोट देकर सरकार बनाये और जब उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री सुश्री बहेन कुमारी मायावती जी होंगी तभी गुण्डा राज और दंगा राज का खात्मा होगा और किसान बुनकर मज़दूर ब्यापारी हिन्दू मुसलमान सभी सुरक्षित रहेंगे। कहा की बी एस पी का नारा भी यही है कि 'सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाए'  कार्यक्रम को सम्बोधित करने वालों में ज़िला कोषाध्यक्ष अनवार अज़ीमी ,सलमान एडवोकेट, श्री राम जी, ज़िला प्रभारी झब्लू पंडित थे  और संचालन श्री कृष्ण राम शास्त्री ने किया। कार्यक्रम में  मुख्य रूप से सलमान आलम, हाजी मुम्ताज़ प्रधान महाप्रधान, श्यामदेव चौहान, अशोक प्रधान, जमशेद आलम, इश्तियाकआजिज़ी, शकील अहमद, गोलामनबी, ओमप्रकाश, दारोगा, संजय, भोला, मुन्नू , नदीम, शम्स तबरेज़, आर के, तारिक हसन,शोनू सलमानी,मौलाना शाबिर, अदि लोग भारी संख्या में लोग मौजूद रहे

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment