आजमगढ़. : भाजपा के परिवर्तन रैली में प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रशाद मौर्य के कथित अमर्यादित बयान को लेकर शुक्रवार को शिब्ली नेशनल कॉलेज के छात्रों ने केशव प्रसाद मौर्य का पूतला फूंककर विरोध दर्ज किया। शिब्ली नेशनल कालेज के छात्र संघ अध्यक्ष मो. शाकिर के नेतृत्व में गुरूवार को आइटीआइ मैदान में परिवर्तन रैली में केशव प्रशाद मौर्य के अमर्यादित बयान को लेकर पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की गयी । छात्रों का कहना है कि आजमगढ़ बुद्धजीवियों एवं क्रांतिकारियों की धरती है। इस धरती का आजादी के लड़ाई में जो योगदान रहा है उसे भूलाया नहीं जा सकता। वोट की राजनीति में अमर्यादित बयान देकर जनपद की महान विभूतियों का अपमान किया गया है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। छात्रों ने कहा है कि केशव प्रशाद मौर्य अपना बयान वापस लें और माफी मांगे। इस मौके पर अरसलान खान, कमर कमाल, मो. राजिक सलीम, शरिक शेख, मु.अरसलान खान, कमर कमाल आदि रहें। गौरतलब है कि केशव प्रसाद मौर्या ने बीजेपी परिवर्तन रैली में आजमगढ को आतंक की फैक्ट्री कहने में भी कोई गुरेज नहीं किया था । सभा को संबोधित करते हुए केशव ने कहा कि देश के दुश्मनों के खिलाफ पीएम मोदी ने कार्रवाई की। आप सभी जानते हैं कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पैदा करने वाली फैक्ट्री है, उसका एक सेंटर आजमगढ़ में भी था। नोटों को बंद कर पीएम मोदी ने उस फैक्ट्री को बंद कर दिया। अब आतंकवाद पैदा करने और नकली नोट छापने की फैक्ट्री बंद हो चुकी है।
Blogger Comment
Facebook Comment