आजमगढ़। दो पदों के लिए होने वाला साक्षात्कार बेवजह स्थगित कर दिया गया। इसे लेकर साक्षात्कार देने पहुंचे अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा काटा। इस अभ्यर्थियों ने कहा कि अपने चहेतों की भर्ती के लिए यह तीसरी बार स्थगन किया गया है। मण्डलीय अस्पताल में काउंसलर के तीन पद पर 81 लोगों ने अपना आवेदन किया है। इनमें साक्षात्कार के लिए 57 अभ्यर्थी पहुंचे। इसी तरह से डाटा मैनेजर के दो पदों पर 52 लोगों ने आवेदन किया। इनमें 38 अभ्यर्थी पहुंचे। सीनियर मेडिकल अफसर पद पर एक मात्र सौम्या अग्रवाल का आवेदन होने की वजह से उन्हें सलेक्ट कर लिया गया जबकि वजह बताये बगैर काउंसर व डाटा मैनेजर के लिए होने वाला साक्षात्कार स्थगित कर दिया गया। लगातार इन दोनों पदों पर यह साक्षात्कार तीसरी बार स्थगित किया गया है। इसे लेकर गुस्साये अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा काटा। पूछे जाने पर अस्पताल प्रशासन ने कहा कि डाटा मैनेजर चन्दन सिंह का मामला कोर्ट में विचाराधीन है इसी वजह से यह साक्षात्कार स्थगित किया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment