आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा परिवर्तन यात्रा एवं रैली की तैयारियों की गुरूवार को श्रीमंगलम के सभागार में जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने कहा कि 17 नवम्बर को जिला मुख्यालय पर स्थित आईटीआई मैदान में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की परिवर्तन रैली से एक नया परिवर्तन प्रारम्भ होगा। प्रत्येक बूथ से हजारों की संख्या में परिवर्तन सारथी निकलेंगे और प्रदेश से अपराध व भय , भरस्टाचार का अन्त होगा। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय ने जनपद की धरती को परिवर्तन की धरती की संज्ञा देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में परिवर्तन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह ने आजमगढ़ की धरती को चुना है। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत सम्मान के लिए जनपद की जनता तैयार है। तैयारी समीक्षा बैठक में पूर्व सांसद दारा चौहान, शिवकुमार पाठक, पूर्व सांसद रमाकान्त यादव, दरोगा प्रसाद सरोज, सांसद नीलम सोनकर सहित, हौसला प्रसाद, विनोद राय, धनश्याम पटेल, श्रीकृष्ण पाल, अखिलेश मिश्र, सहजानन्द राय, डॉ. श्याम नरायण सिंह, ऋषि कान्त राय हरेन्द्र सिंह, श्रीकृष्ण तिवारी, प्रेम नारायण पाण्डेय, शिवनाथ सिंह, विवेक कुमार निषाद सहित जिला कार्य समिति के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment