.

सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत तीन की मौत

आजमगढ़ : रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटवा कृषि फार्म स्थित पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की शाम ट्रैक्टर-ट्राली व सवारी जीप की आमने-सामने हुई टक्कर में जीप चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया। इस हादसे में मृत जीप चालक फौजदार (35) पुत्र धीरजू ग्राम गिरधरपुर थाना देवगांव का रहने वाला था। वहीं चालक के बगल में बैठे प्रेम सागर (55) पुत्र गोपी निवासी ग्राम रोहुआं मुस्तफाबाद थाना गंभीरपुर ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि जिला अस्पताल से रेफर डाक विभाग में चतुर्थश्रेणी कर्मचारी चंपा देवी (53) पत्नी श्याम कन्हैया ¨सह निवासी ग्राम रानीपुर रजमो थाना गंभीरपुर ने शहर के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृत महिला कर्मी की तीन पुत्रियां बताई गई हैं। तीनों शवों का रविवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। हादसे के वक्त दुर्घटनाग्रस्त सवारी जीप जिला मुख्यालय से सवारी लादकर लालगंज जा रही थी। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है।
दूसरी घटना में अहरौला के हासापुर मोड़ के पास रविवार की दोपहर करीब 12 बजे सड़क पर फैली गिट्टी के चलते फिसली बाइक पर सवार ससुर व बहू सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान उस रास्ते से गुजर रहे गिट्टी लदे ट्रक से कुचलकर महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ससुर इस हादसे में घायल हो गया। स्थानीय ग्राम पीठापुर निवासी अवधेश गिरी (55) अपनी बीमार बहू कुसुम (35) पत्नी दिनेश को इलाज के लिए वाराणसी ले गए थे। शनिवार को दोनों वापस लौटे। इसके बाद अवधेश गिरी अपनी बहू के साथ फूलपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दुर्वासा ग्राम निवासी पुत्री चंद्रकला के घर रात में रुक गए। रविवार को दिन में भोजन के बाद ससुर व बहू बाइक से अपने घर के लिए रवाना हुए। दोपहर करीब 12 बजे हासापुर मोड़ के पास सड़क पर फैली गिट्टी के कारण बाइक फिसली और दोनों सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान पकड़ी की ओर से आ रहे गिट्टी लदे ट्रक के नीचे महिला का सिर बुरी तरह कुचल गया। मौके पर ही कुसुम ने दम तोड़ दिया जबकि ससुर अवधेश गिरी घायल हो गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़ फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल वृद्ध को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। हादसे की खबर पाकर मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंचे। तब तक पुलिस महिला के शव व दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रक को थाने ले जा चुकी थी। थाने पर पहुंचे लोगों ने वहां खड़े ट्रक को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। मृतका का पति वाराणसी में प्राइवेट वाहन चलाता है। उसके एक पुत्र व दो पुत्रियां बताए गए हैं। इस हादसे से मृतका के घर कोहराम मचा हुआ है। इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ अहरौला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment