आजमगढ़ : बिलरियागंज थाने की पुलिस ने शनिवार की देर शाम मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र के मोलनापुर पुलिया के पास मौजूद एक बदमाश को हल्की मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा। इस दौरान पकड़े गए बदमाश का एक साथी पुलिस की घेरेबंदी तोड़ भागने में सफल रहा। एसओ बिलरियागंज रूपेश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि मोलनापुर पुलिया के पास मौजूद दो बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और बताए गए स्थानों पर पहुंच कर वहां पुलिया पर बैठे बदमाशों को घेर लिया। पुलिस देख बदमाश फायर करते हुए भागने लगे। भाग रहे बदमाशों में से एक को पुलिस ने पीछा कर धर दबोचा। जबकि उसका साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस ने 303 बोर तमंचा बरामद किया है। पकड़ा गया भगवान यादव उर्फ गोलू उर्फ सोनी पुत्र शोभा यादव तहबरपुर थाना क्षेत्र के पटखौली गांव का निवासी बताया गया है। एसओ बिलरियागंज के अनुसार पकड़ा गया भगवान यादव हत्या, हत्या प्रयास व लूट के कई मामलों में वांछित है। इस मामले में पुलिस ने मौके से फरार हुए सुनील यादव पुत्र रमाकांत निवासी श्रीकांतपुर थाना कप्तानगंज सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।
Blogger Comment
Facebook Comment