आजमगढ़। कन्धरापुर थाना क्षेत्र के सेहदा जंगल के पास रविवार को एक लगभग 20 वर्षीय युवती का शव क्षत विक्षत हाल में मिलने से सन-सनी फैल गयी। महिला की धार-दार हथियार से किये जाने की आशंका जताई जा रही है क्योंकि लाश के समीप ही एक गंडासा भी मिला है । मिली जानकारी के अनुसार रविवार की प्रात: काल आस पास के लोग शौच हेतु सेहदा जंगल की तरफ गये थे उसी समय उनकी निगाह उक्त महिला की लाश पर पड़ी। धीरे धीरे यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी। ग्रामीणों की सूचना मिलने पर कन्धरापुर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मौके पर ही पुलिस ने उक्त महिला के शव का शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। उसके शव के पास धारदार हथियार मिला है। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। चार पहिया गाडी के टायर के निशान भी मिले हैं जो यह इंगित कर रहे हैं की हत्या कर के लाश को यहाँ फेंक दिया गया है। शव को पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment