.

सोमवार को लालगंज पहुचने वाली परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने की बनी रणनीति

बैठक में दी जानकारी गाजीपुर से सोमवार को लालगंज पहुंचेगी यात्रा - नरेन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़। लालगंज बाजार स्थित भाजपा कार्यालय पर रविवार को भाजपा की एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुये पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह ने कहा 17 नवम्बर को अमित शाह की परिवर्तन यात्रा रैली में लालगंज से हजारों कार्यकर्ताओं का जत्था रवाना होगा। रैली से जनता को भाजपा की नीतियों के बारे में पार्टी समझायेगी तथा प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की अपील करेगी। क्योंकि जनता अब सपा व बसपा के झूठे वादों को समझ चुकी है। वक्ताओं ने कहा 14 नवम्बर को परिवर्तन यात्रा का रथ मेंहनगर विधान सभा में पहुंचेगा तथा 17 नवम्बर को आजमगढ की रैली में शामिल होते हुये मऊ के लिए रवाना होगा।
भाजपा की परिवर्तन यात्रा 14 नवम्बर को गाजीपुर से परमानपुर होते हुये पल्हना तथा मसीरपुर मार्ग से कोटा होते हुये लालगंज पहुंचेगी। लालगंज रात्रि विश्राम के पश्चात यह यात्रा 15 नवम्बर को प्रात: आठ बजे सोफीपुर होते हुये अवदह सरावां, दुलारगंज से बरदह आदि बाजार होते हुये दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र मे प्रवेश करेगी। उपरोक्त आशय की जानकारी पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने दी। इसी क्रम मे बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष इंद्राज चैहान व संचालन रामनयन सिंह ने किया। इस अवसर पर चण्डेश्वर राय, ओम प्रकाश सिंह, ऋषिकान्त राय पप्पू, शिवसागर बरनवाल, योगेश सिंह, नागेन्द्र सिंह, अशोक सिंह, अशोक राय, जेपी सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment