.

बस की चपेट में आने से बाइक सवार बालक की मौत, आक्रोशित जनता ने फूंक दी बस


मौके पर पहुंचें एसपी ने समझा बुझा कर मामले को शांत कराया
रानी की सराय: आजमगढ़ : रानी की सराय कस्बे में  स्थित काशीदास मंदिर के निकट  सोमवार की दोपहर में वाराणसी की ओर से आ रही अनुबंधित बस की चपेट में आने से बाइक सवार बालक की जहाँ दर्दनाक मौत हो गयी मां तथा बाइक चला रहा चचेरा मामा घायल हो गए । घटना  के दौरान स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर बस चालक कुछ दूरी पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। आक्रोशित भीड़ ने बस में सवार यात्रियों को नीचे उतारकर वाहन को आग के हवाले कर दिया। इस सब हंगामे  के दौरान लगभग तीन घंटे तक गोरखपुर-वाराणसी राजमार्ग पर आवागमन बाधित रहा।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बांकीपुर ग्राम निवासी सुभाष यादव की पत्नी कुसुम देवी (43) सोमवार को दिन में अपने आठ वर्षीय पुत्र विवेक तथा चचेरे भाई हरिश्चंद्र (35) के साथ गंभीरपुर थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव स्थित अपने रिश्तेदार के यहां जा रही थी। बाइक सवार लोग 12 बजे के लगभग जैसे ही कस्बा स्थित काशीदास मंदिर के पास पहुंचे तभी वाराणसी की ओर से आ रही रोडवेज की अनुबंधित बस से बाइक में टक्कर लगी और तीनों सड़क पर गिर पड़े। बाइक पर बीच में बैठा विवेक बस के पहिए के नीचे आ गया जबकि उसकी मां व मामा छिटक कर दूर जा गिरे। इस हादसे में बालक विवेक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बस चालक वाहन सहित भागना चाहा लेकिन स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर वह कुछ दूर आगे जाकर वाहन रोक दिया। आक्रोशित लोगों ने बस में सवार यात्रियों को नीचे उतार कर वाहन को आग के हवाले कर दिया और चालक को अपने कब्जे में लेकर पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। उधर धू-धू कर जल रही बस को देख आसपास के क्षेत्र में में दहशत का माहौल बन गया और बाजार बन्द हो गया । घटना की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस ने गोरखपुर-वाराणसी राजमार्ग को डाइवर्ट  कर दिया। वहीँ  दुर्घटना की जानकारी पाकर मृतक पक्ष के लोग मौके पर पहुचे तो लोगों ने परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। घटना की जानकारी पाकर एसपी ग्रामीण एसके सिंह  मय फोर्स मौके पर पहुंच गए और किसी तरह समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। मौके पर अग्निशमन वाहन के पहुंचने तक  वाहन पूरी तरह आग के हवाले हो चुका था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस मामले में मृतक के चाचा संतोष पुत्र रघुवंश की तहरीर पर रानी की सराय थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मृत बालक तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा व एलकेजी का छात्र था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment