अपर्णा बनी बेस्ट आलराउंडर, खुशी से झूम उठे खिलाड़ी
बूढ़नपुर :आजमगढ़ : जनपद के नरफाेरा में चल रहे 36 वीं नेशनल खाे-खाे चैम्पियनशिप के तीसरे दिन साेमवार काे बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच के दाैरान केरला ने आन्ध्रप्रदेश काे हराया । जीत दर्ज करने के बाद केरल के खिलाड़ी खुशी से झूम उठे और जमकर जश्न मनाया । आन्ध्रप्रदेश ने टास जीत कर रनिंग किया, जिसमें केरला ने आन्ध्रप्रदेश के 9 खिलाडियों काे आऊट कर कुल 9 प्वाइंट प्राप्त किया । केरला की खिलाड़ी श्रीहिसा ने 4 अंक, आमृथू ने 2 अंक, मिथुमाेल 1 अंक, अपर्णा व अंजू ने एक एक अंक अर्जित किया । इसके जबाव में आन्ध्रप्रदेश प्रदेश टीम मात्र 1 अंक अर्जित कर सकी आैर केरला ने 8 अंक व एक इनिंग से मैच जीत लिया । केरल की खिलाड़ी अपर्णा ने 6 मिनट 40 सेकेंड तक दाैड़ कर टीम काे जीत दिलायी । इस लिए अपर्णा काे बेस्ट आलराउंडर घाेषित किया गया । इस दाैरान भारतीय खाे- खाे संघ के महासचिव सुरेश शर्मा, उत्तर प्रदेश खाे-खाे संघ के चेयरमैन डाक्टर राकेश सिंह, भारतीय खाे-खाे संघ के उपाध्यक्ष गाेकुलदास, उपाध्यक्ष वीरेश यादव, चेयरमैन टेक्नीकल कमेटी के एमएस त्यागी, मधुसूदन, सुभाष राहित आदि उपस्थित रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment