मोहम्मदपुर/ आजमगढ़: गंभीरपुर थाना क्षेत्र के जित्तूगंज बाजार में शनिवार की देर शाम की गयी हिस्ट्रीशीटर आजम कसाई की हत्या के आरोप में चार के विरुध नामजद व दो व्यक्ति अज्ञात पर प्राथमिक दर्ज करायी गयी है। आजम कसाई के भाई शब्बू पुत्र सगीर अहमद निवासी ग्राम बिन्दवल जयराजपुर ने जिन चार व्यक्तियों को नामजद किया है उनमें वजीद हसन उर्फ अल्लन पुत्र शगरी निवासी ग्राम जतनियापुर थाना गंभीरपुर , सगीर हसन, शूजा पुत्र सजीर हसन, सोनू यादव पुत्र निवासी निजामाबाद एवं दो व्यक्ति अज्ञात शामिल हैं। जिस धारा में मुकदमा दर्ज कराया गया है उसमें धारा 147,148,149,एवं 302 आईपीसी की धारा शामिल है। बताते चले कि आजम कसाई शनिवार की शाम लगभग 6 बजे किसी कार्य से जित्तूगंज बाजार गया था। वहीं पर सफारी सवार लोगों ने उसकी ताबड़तोड़ तरीके से गोली मारकर हत्याकर दिया था। आजम के खिलाफ बिलरियागंज, नगर कोतवाली सहित अन्य थानों में लूट, हत्या, छिनैती सहित कई संगीन धारा में मुकदमा दर्ज था। आजम के शव का रात में ही पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया था जिसका रविवार की प्रात: काल अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment