.

बैंक अधिकारियों और जिलाधिकारी ने जल्द ही समस्या को दूर करने का दिया आश्वासन

अफवाहों पर र ध्यान न दे जनता - जिलाधिकारीआजमगढ़। आज जिलाधिकारी ने अपने कैम्प कार्यालय में बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर जनता के सामने रूपये बदलने, रूपये को जमा करने में समस्या के तरफ ध्यान दिलाया गया तथा जनता की परेशानी को कम से कम करने को विस्तार से चर्चा की गयी । बैंक अधिकारियों ने जिलाधिकारी को अगले दो-तीन दिनों में मुद्रा की समस्या को कम करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने रिज़र्व बैंक के अधिकारियों से बात भी की तथा आजमगढ़ में और करेंसी उपलब्ध कराने का निवेदन किया। वहीँ उन्होंने बैंक अधिकारियों से बात करने के बाद जनता को रूपये उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था ठीक करने पर व पैसा बदलने के लिए बैंको में पर्याप्त पैसा व्यवस्था हो जाने की मीडिया कर्मियों को प्रेसवार्ता में दी और कहां कि बैंक के अधिकारियों ने अश्वस्त किया है। उन्होने मीडिया कर्मियों ने कहां कि असत्यापित खबरे ज्यादा आ रही है और अफवाहें ज्यादा फैल रही है उससे लोगों को सावधान रहने की अपील किया व सहयोग मांगा। उन्होने मीडिया कर्मियों द्वारा बताये गये पैसो की समस्या व कैस चेस्ट से कुछ बैंको के साथ सौतेला व्यवहार करने पर भी उन्होने पैसे की व्यवस्था करने की अधिकारियों से निर्देश दिया। शादी विवाह, दवा ईलाज इत्यादि में होने वाले असुविधा के तरफ भी ध्यान दिलाया। जिलाधिकारी ने बैंक अधिकारियों से जनता में होने वाली असुविधा और सुविधा को प्रेस को भी बताने को कहां जिससे की लोगो अफवाहें न फैले।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment