.

सेवा निवृत्त शिक्षकों की समस्याओं पर हुआ मंथन

 

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश अवकाश प्राप्त माध्यमिक शिक्षक कल्याण एसोशिएसन की स्थानीय डीएवी इण्टर कालेज  में रविवार को नरेन्द्र नाथ सिंह की अध्यक्षा में सम्पन्न हुई जिसमें सेवा निवृत्त माध्यमिक शिक्षकों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। प्रान्तीय कोषाध्यक्ष रामजपित सिंह ने बताया कि सातवें वेतन समिति के अध्यक्ष एवं वित्त सचिव को माध्यमिक पेंशनरों एवं उनके पारिवारिक पेंशनरों की 11 सूत्रीय माँगों पर वार्ता कर समाधान का अनुरोध 4 अक्टूबर को किया गया है जिनमें विसंगतियों का दूर करने तथा चिकित्सीय सुविधा आदि महत्वपूर्ण बिन्दू रहे। जिला मंत्री सम्पत कुमार उपाध्याय ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए वर्तमान सदस्यता अभियान की सफलता पर संतोष जाहिर किया। श्रीनाथ शुक्ल ने चिकित्सीय सुविधा पेंशनरों के लिए आवश्यक बताया। बैठक में स्व. रामनयन दीक्षित, एवं स्व. जय प्रकाश सिंह के असामयिक निधन पर शोक प्रकट किया गया तथा दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी। इस मौके पर सरजू लाल श्रीवास्तव, कल्पनाथ सिंह, उदयभान राय, नियाज अहमद, जनार्दन सिंह, नागेश्वर लाल आदि प्रमुख सेवानिवृत्त शिक्षक उपस्थित रहे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment