शाहगढ़:,आजमगढ़: मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कस्बा सराय गाँव निवासी कामरेड बच्चे लाल शास्त्री के जन्म दिन को रविवार को मनाया गया। इस अवसर पर वक्ताओ ने उनके विचारो पर प्रकाश डाला तथा उनकी याद मे चेतक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता मे प्रथम , द्वितीय व तृतिय स्थान पाने वालो को पुरस्कार के रुप मे शील्ड प्रदान कर समानित किया गया। कस्बा सराय गाँव मे सर्वप्रथम एक गोष्ठी की गयी। जिसमें कामरेड बच्चे लाल शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इसके बाद ग्राम प्रधान इसमाईल फ़ारूक़ी ने कामरेड बच्चे लाल शास्त्री के जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके जीवन को संघर्षपूर्ण बताया। गरीबो व समाज के दबे कुचले लोगो के खिलाफ लड़ाई लड़ी। और उन्ही की याद मे चेतक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें जिले के लग भग आधा दर्जन घुड़सवारों ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पाकर दीपचन्द यादव ने सबसे बड़ा शील्ड पुरस्कर पाने का गौरव प्राप्त किया। जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर हरी राम के घोड़े रह सके। इसी क्रम अन्य वक्ताओं ने इनके विचारो पर अपना मत प्रस्तुत किया ।इस अवसर पर रामहर्ष यादव, इम्तियाज़ बेग, राम यादव, रामजोर यादव, दुर्बलि राम, गुलाब मौर्या, हिरा यादव, शत्रुधन यादव, रामसमुझ, गुलामनबी, उस्मानगनी, निजामुद्दीन, वाशीम, आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सय्यद मोहम्मद नसीम व संचालन सुरेन्द्र यादव ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment