दीदारगंज :आजमगढ़ : दीदारगंज थाना पुलिस ने शनिवार की देर शाम बिछियापुर पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायर कर भाग रहे बदमाश को धर दबोचा। उसके कब्जे से पुलिस ने दो हजार नकदी, बाइक व तमंचा बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार एसओ दीदारगंज शनिवार की शाम करीब 6.30 बजे वाहन चेकिंग कर रहे थे की इसी दौरान मार्टीनगंज की ओर से आ रहे बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया गया तो पुलिस को देख वह बाइक मोड़कर पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगा। साहस का परिचय देते हुए पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से पुलिस ने दो हजार नकदी, 315 बोर तमंचा व बाइक बरामद कर लिया। पकड़ा गया राणा प्रताप सिंह पुत्र स्व. हरिनाथ सिंह बरदह थाना क्षेत्र के उसरगांवा का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश के ऊपर जनपद के अलावा लखनऊ के महानगर थाने में भी संगीन अभियोग पंजीकृत हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment