आजमगढ़। जनवादी मंच की कन्हैया लाल यादव एवं रामसम्भार की संयुक्त अध्यक्षता में रविवार को स्थानीय नेहरू हाल में सम्पन्न बैठक में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव 2017 के मद्देनजर सरकारों की जनविरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए नोटा के प्रयोग पर बल दिया गया। वक्ताओं ने समस्त सत्ताधारी राजनैतिक पार्टियों पर मंहगाई, बेरोजगारी, शिक्षा स्वास्थ्य आदि के संकटों पर चिन्ता करते हुए उसके समाधान न करने का आरोप लगाया तथा सत्ता हासिल करने के लिए जन साधारण के धर्म मजहब, जाति बिरादरी, पंथ, सम्प्रदाय आदि वि•िान्न वर्गों में बांटने के हथकण्डे अपनाने पर अफसोस जाहिर किया। डॉ. बीएन गौंड़ ने कहा कि जनसमस्याओं के समाधान वाली नीतियों को लागू कराने हेतु दबाव डालने हेतु हमें अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए । उन्होंने गलत नीतियों एवं नापसन्द प्रत्याशियों के विरोध में नोटा सहित अन्य विकल्पों का प्रयोग किया जाना चाहिए। बैठक में मेहताब आलम, उमैर सिद्दीक, छोटेलाल, कमरूज्जमा, त्रिलोकी नाथ शास्त्री सहित अनेक मंच के कार्यकर्ता उपस्थित रहें। संचालन डॉ. बीएन गौड़ ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment