आजमगढ़। राहुल संदेश यात्रा के रविवार को मुबारकपुर विधान सभा क्षेत्र के देवकली तारन एवं अबाड़ी पहुँचने पर काँग्रेस जनों ने भव्य स्वागत किया एवं किसान चौपाल लगाकर राहुल गाँधी के संदेश लोगों को दिया गया। यात्रा के प्रभारी बृजेश नन्दन पाण्डेय ने केन्द्र सरकार को जन विरोधी बताते हुए कहा कि पूर्व सैनिक आत्म हत्या करने को मजबूर हो गये हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि उ.प्र. में 27 साल से काँग्रेस सरकार न होने के कारण सपा बसपा की सरकारों ने उत्तर प्रदेश को बेहाल कर दिया है। उन्होंने 2017 के विधान सभा के चुनाव में काँग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का लोगों से आवाहन किया। किसान चौपाल की अध्यक्षता राधव सिंह ने किया तथा संचालन रामअवध यादव ने किया। चौपाल में सूर्यभान सिंह, मुख्तार जे, जगदीशी सिंह, मंगला सिंह, चन्द्र शेखर सिंह, प्रभुनाथ सिंह, अब्दुल रहमान आदि उपस्थित रहे। बाद में राहुल संदेश यात्रा के कस्बा सराय में पहुँचने पर स्वागत किसान चौपाल के प्रभुनाथ सिंह की अध्यक्षता में किया गया। बताया गया कि प्रदेश में काँग्रेस की सरकार बनते ही 10 दिनों में किसानों का कर्ज माँफ होगा तथा बिजली उन्हें आधे दाम पर मिलेगी। इस मौके पर बेलाल अहमद, लालसा राय, जावेद मन्दे, देवमुनि राजभर , राजेन्द्र मिश्र, सुनील सिंह, ओंकार पाण्डेय, जय नरायन चौहान, इस्माइल, कमलेश मौर्य, विनोद राजभर , प्रहलाद मौर्य, रविप्रकाश सुरजू , अशोक राजभर , अजीत यादव, लवकुश, रामदरश सिंह, लक्षनी, शशि राजभर , विलास, प्रदीप यादव, यशवन्त मौर्य, सुरेश यादव, प्रमोद सिंह, विद्याधर दूबे, राजेश सिंह पटेल, सभाजीत पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment