आजमगढ़। जिलाधिकारी सुहास एलवाई द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत राहुल प्रेक्षागृह में नगर पालिका के पात्र गृहस्थी एवं अन्तयोदय गृहस्थी के लाभार्थियों को राशनकार्ड वितरण का शुभारम्भ किया गया। राहुल प्रेक्षागृह में शनिवार को पात्र गृहस्थी के 300 तथा अन्त्योदय गृहस्थी के 52 लाभार्थियों को राशन कार्ड का वितरण किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि प्रति यूनिट 5 किलो राशन मिलेगा, जिसमें अधिकतम 35 किलोग्राम राशन मिलेगा, जिसमें 20 किलोग्राम गेहूँ 02 रूपया प्रति किलोग्राम तथा 15 किलो चावल रू0 03 प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध होगा। उन्होने कहा कि चूंकि राशन कार्ड लखनऊ से छप कर आ रहा है। जैसे-जैसे राशन कार्ड जिले को प्राप्त होगा। उसी के अनुसार कार्ड का वितरण तहसील स्तर, विकास खण्ड स्तर तथा ग्राम पंचायत स्तर पर वितरण किया जायेगा। उन्होने कहा कि अधिकांश राशन कार्ड जिले को प्राप्त हो गये है। जिनका वितरण अब शुरू हो गया है। जल्दी से जल्दी पात्र लाभार्थियों में वितरण हो जायेगा। उन्होने कहा कि शिकायते प्राप्त हो रही है कि राशन कोटेदारों द्वारा नही दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि शिकायतों पर जांच करायी गई, जहां शिकायतें सत्य पाई गई है उस कोटेदार की दुकान को निलम्बित कर दिया गया है। सभी कोटेदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा जो राशन अनुमन्य है उसे लाभार्थियों को दिया जाय। इस अवसर पर जिला अधिकारी गौरी शंकर शुक्ला ने कहा कि एक भी पात्र लाभार्थी राशन कार्ड से वंचित नही होने पायेगा। यदि कोई अपात्र व्यक्ति का नाम सूची में है तो उसकी सूचना उपलब्ध कराये। एक भी अपात्र व्यक्ति को राशन कार्ड नही दिया जायेगा। उन्होने शिकायत कर्तााओ से कहा कि जो भी शिकायत करें वह तथ्य परक हो सही हो, गलत शिकायत न करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुन्तल किशोर, उपजिलाधिकारी सदर दिवाकर सिह, आनन्द यादव नगर पूर्ति निरीक्षक, शिवशंकर यादव, विजय साहनी, वीरेन्द्र यादव पूर्ति निरीक्षक उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment