आज़मगढ़ 05 नवम्बर 2016-- छठ पूजा को शान्ति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने तथा व्रती महिलाओं को किसी भी घाट पर असुविधा न हो, इसको मदेनजर रखते हुए जिलाधिकारी सुहास एलावाई द्वारा शहर के सभी घाटो का अचैक निरीक्षण किया गया। उन्होने कदम घाट, गौरीशंकर घाट, ओला घाट, एलवल घाट, सिधारी घाट, मोहटी घाट, पुराना पुल घाट के निरीक्षण में अधि0 अधि0 नगर पालिका को साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था कराने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होने जिस घाट पर नाव और गोताखोर की जरूरत हो, वहाँ नाव और गोताखोर लगाने के लिए शहर कोतवाल को निर्देश दिया। उन्होने कहा कि जिस तरीके से पिछले वर्ष शान्तिपूर्ण ढ़ग से छठ पूजा का त्यौहार सम्पन्न हुआ उसी तरीके से इस वर्ष भी शान्तिपूर्ण ढ़ग से छठ पूजा सम्पन्न कराने में सभी के सहयोग की अपेक्षा किया है। उन्होने कहा कि कहीं भी कोई घटना न घटे, इसके लिए सभी प्रकार की तैयारियां कर ली गई है। उन्होने आयोजन समिति को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने तरफ से वालेन्टियरो की तैनाती करते हुए उन्हें पहचान पत्र उपलब्ध कराये ताकि यह पता चले कि ये वालेन्टियर है। उन्होने कहा कि त्यौहार को शन्तिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हो इसके लिए सेक्टरवार मजिस्ट्रेट की डयूटी एवं पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है। छठ पूजा को ठीक ढ़ग से सम्पन्न हो इसमें सबके सहयोग की आवश्यकता है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुन्तल किशोर ने कहा कि सभी घाटो पर जहाँ छठ पूजा होगी पुलिस की पर्याप्त मात्रा में डयूटी लगाई गई है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन पी.पी.सिह, कोतवाल शिशिर त्रिवेदी, अधि0 अधि0 नगरपालिका, समाजसेवी अभिषेक जायसवाल “ दीनू ” उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment